13 अक्टूबर 2025 : ये हीरो 6 साल के करियर में सारी की सारी हिट देने में कामयाब हुआ है. अभी तक 3 फिल्में की है और तीनों ही हिट रही है. अब दिवाली पर इनकी नई फिल्म आ रही है जिसे लेकर उनसे एक बार फिर उम्मीद की जा रही है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं तमिल सिनेमा के एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, लेखक प्रदीप रंगनाथन की. वह अभी महज 32 साल के हैं. साल 2019 में ही उन्होंने करियर की शुरुआत की और और इन 6 सालों में उन्होंने कुल 5 प्रोजेक्ट पर काम किया है.
दो प्रोजेक्ट उनके आने वाले हैं. इनमें से एक तो दिवाली पर ही आ रहा है. प्रदीप रंगनाथन की अपकमिंग फिल्म ‘ड्यूड’ है, जिसे वह साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली पर ला रहे हैं.
सबसे पहले प्रदीप रंगनाथन की ड्यूड की बात करते हैं. तमिल फिल्म ड्यूड एक रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसे कीर्तिस्वरन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म को मैथ्री मूवी के बैनर तले बनाया गया है. ये 17 अक्टूबर 2015 को दिवाली वीक में रिलीज होगी.
ड्यूड फिल्म का बजट 25-30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अब देखना ये है कि थिएटर में ये कैसा परफॉर्म करती है. हालांकि नेटफ्लिक्स पहले ही इसके डिजिटल राइट्स खरीद चुका है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने जनवरी में ही कंफर्म कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर ड्यूड फिल्म के डिजिटल राइट्स 25 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. मतलब ये कि अब जो भी टिकटें बिकेंगे, वो सीधा फिल्म के प्रॉफिट खाते में जाएंगी.
प्रदीप रंगनाथन के करियर की बात करें तो उन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद साल 2015 में एक शॉर्ट फिल्म बनाकर इस क्षेत्र में कदम रखा. प्रदीप रंगनाथन का मजबूत पक्ष ये है कि वह एक्टिंग के साथ साथ डायरेक्टशन, एडिटिंग और डायरेक्शन करके मल्टी टास्किंग करते हैं.
प्रदीप रंगनाथन ने इंडस्ट्री में डेब्यू साल 2019 में किया. उनकी पहली फिल्म कोमाली थी जिसे उन्होंने लिखा और डायरेक्ट किया. इस फिल्म में वह सिर्फ एक कैमियो करते दिखे. हालांकि लीड रोल में रवि मोहन, काजल अग्रवाल और योगी बाबू जैसे सितारे थे. ये फिल्म सक्सेसफुल रही और प्रदीप का डायरेक्टोरियल डेब्यू भी हिट रहा.
साल 2022 में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया. इस फिल्म का नाम था लव टूडे. ये भी हिट रही. साल 2025 में वह ड्रैगन फिल्म में नजर आए. ये भी हिट रही और नेटफ्लिक्स पर भी काफी पसंद की गई.
सारांश:
सुपरहिट हीरो, जिन्होंने अब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी, दिवाली पर अपनी नई फिल्म ‘बिजली बम’ रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म की टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और बॉक्स-ऑफिस पर यह बड़ी कमाई करेगी।