मंडी 14 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी को नेरचौक से मंडी जिला के सरकाघाट में स्थानांतरण करने की कवायद तेज कर दी है, जिसके विरोध में अब मंगलवार को बल्ह के स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी ने सीएम दौरे से ठीक पूर्व मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

बल्ह विधायक इस यूनिवर्सिटी को यहां से स्थानांतरण करने के खिलाफ मेडिकल कॉलेज नेरचौक के गेट के बाहर चटाई बिछाकर बैठ गए हैं. इस धरने में उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष पॉल वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद है और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी जारी है.

दरअसलस, बीती 15 अगस्त को सरकाघाट में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने इस अटल यूनिवर्सिटी को सरकाघाट में शिफ्ट करने का ऐलान किया था, जिसके बाद प्रदेश भाजपा द्वारा लगातार सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है.

सीएम सुक्खू मंडी दौरे पर आ रहे हैं
मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी जिला के दौरे पर आ रहें और वे यहां नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे. मेडिकल कॉलेज के इसी कैंपस में फिलहाल अस्थायी तौर पर अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का संचालन भी किया जा रहा है. ऐसे में तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद  है और सीएम के पहुंचने से पहले आग्रह पूर्वक उन्हें धरने से उठाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

इंद्र सिंह गांधी ने लगाया सीएम पर आरोप

मीडिया से बातचीत में इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि सीएम सुक्खू लगातार मंडी जिला के साथ भेदभाव करने में लगे हुए हैं. विधायक के नाते अटल मेडिकल एण्ड रिसर्च यूनिवर्सिटी  के अलावा क्षेत्र के और भी मुद्दे हैं जिन्हें सीएम के समक्ष रखा जाएगा. इन सब मुददों को रखने के साथ-साथ वे सीएम का स्वागत भी करेंगे. वहीं चटाई पर बैठने को लेकर उन्होंने कहा कि उनके साथ बजुर्ग, माताएं बहने भी यहां पहुंची है. कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा का हरेक कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा हुआ है और उन्हें कांग्रेसियों की तरह कुर्सी पर बठने की आदत नहीं है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *