20 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में 17 अक्तूबर को मुलाकात हुई. ये मुलाकात बेहद तनावपूर्ण रही. फाइनेंशियल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के मुताबिक यह बैठक कई बार ‘शोर-शराबे और आक्रामक भाषा’ में बदल गई, जहां ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बातों को लगभग हूबहू दोहराया. जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से कहा कि अगर यूक्रेन रूस के साथ समझौता नहीं करता, तो ‘पुतिन तुम्हें तबाह कर देगा.’ उन्होंने यूक्रेन के युद्ध नक्शों को एक तरफ फेंकते हुए कहा, ‘यह लाल रेखा क्या है, मुझे नहीं पता यह जगह कहां है.’
ट्रंप ने यूक्रेन को पूरा डोनबास क्षेत्र रूस को सौंपने की सलाह दी और कहा कि ‘पुतिन को कुछ तो मिलेगा ही, उसने कुछ इलाके जीत लिए हैं.’ सूत्रों ने कहा कि पुतिन की बातें ही ट्रंप बोल रहे थे. यूरोपीय अधिकारियों के अनुसार ट्रंप ने बैठक में बार-बार कहा कि पुतिन ने उन्हें बताया है कि यह कोई ‘युद्ध नहीं बल्कि विशेष अभियान’ है. ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि उन्हें अब सौदा कर लेना चाहिए, वरना सब खत्म हो जाएगा. बैठक में शामिल एक यूरोपीय अधिकारी ने बताया, ‘ट्रंप वही बातें कह रहे थे जो पुतिन ने उन्हें फोन पर एक दिन पहले कही थीं.’
यूक्रेन को दूसरा झटका भी दिया
यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल इस बैठक में अमेरिका से लंबी दूरी की टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें मांगने पहुंचा था, लेकिन ट्रंप ने यूक्रेन को दूसरा झटका देते हुए यह प्रस्ताव ठुकरा दिया. इससे यूक्रेन की निराशा और बढ़ गई. रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की को यह कहकर फटकारा कि वे अमेरिका के प्रति पर्याप्त आभार नहीं दिखा रहे हैं. यह दिखाता है कि ट्रंप पब्लिक में कुछ और कहते हैं और व्यक्तिगत तौर पर कुछ और कहते हैं. क्योंकि कुछ दिन पहले वह रूस को धमकी दे रहे थे कि यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल दी जा सकती है.
रूस का नया प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक, पुतिन ने ट्रंप को एक नया प्रस्ताव दिया है- यूक्रेन डोनबास क्षेत्र रूस को सौंप दे, बदले में रूस खेरसोन और जापोरीजिया के कुछ हिस्से यूक्रेन को सौंप देगा. लेकिन यूक्रेनी सांसद ओलेक्सांद्र मेरिजको ने कहा, ‘डोनबास को बिना लड़े देना हमारे समाज के लिए अस्वीकार्य है. यह रूस का हथकंडा है ताकि वह हमारी एकता तोड़ सके.’
सारांश:
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को चेतावनी दी है कि अगर वह पुतिन की शर्तें नहीं मानते, तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ट्रंप ने एक साथ दो गंभीर झटके दिए हैं।