20 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) हांगकांग के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार तड़के एक बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां अमीरात एयरलाइन की एक बोइंग 747 कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा. यह हादसा उस समय हुआ जब विमान की लैंडिंग के दौरान वह ग्राउंड क्रू के वाहन से टकरा गया, जिसके बाद वह नियंत्रण खो बैठा और समुद्र में जा समाया.
हांगकांग पुलिस के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि विमान में सवार चारों क्रू मेंबर को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. मरने वालों में से कम से कम एक व्यक्ति एयरपोर्ट स्टाफ का बताया जा रहा है. यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:50 बजे हुआ, जब इलाके में मौसम खराब और तेज हवाएं चल रही थीं.
तेज धमाके के बाद समुद्र में समा गया विमान
इस घटना के चश्मदीदों के अनुसार, एमिरेट्स कार्गो फ्लाइट जब लैंड कर रही थी, तभी वह रनवे पर मौजूद एक पेट्रोल वाहन से टकरा गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन समुद्र में जा गिरा और कुछ ही सेकंड में रनवे से फिसलते हुए पानी में जा धंस गया.
हांगकांग पुलिस के मुताबिक, वाहन में सवार दोनों कर्मचारियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
90 KMpH की रफ्तार पर टकराया विमान
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, जब विमान ने समुद्र को छुआ, तब उसकी गति लगभग 49 नॉट (करीब 90 किमी/घंटा) थी. AirNavRadar की ओर से शेयर की गई एक तस्वीर में विमान का पिछला हिस्सा, जिसमें टेल फिन भी शामिल है, पूरी तरह से गायब दिखाई दे रहा है और विमान आंशिक रूप से समुद्र में डूबा हुआ है.
32 साल पुराना था विमान
यह विमान लगभग 32 वर्ष पुराना था, जिसे तुर्की की मालवाहक कंपनी AirACT एमिरेट्स एयरलाइन के लिए उड़ा रही थी. फ्लाइट ने दुबई अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, और इसमें कोई यात्री नहीं था, केवल चार क्रू मेंबर मौजूद थे. ,
हादसे के बाद रनवे बंद, राहत कार्य जारी
हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि जैसे ही हादसा हुआ, बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया. एयरपोर्ट का इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर सक्रिय कर दिया गया और फायर व रेस्क्यू टीमों ने पानी में फंसे क्रू को बाहर निकाला. हादसे के बाद एयरपोर्ट की उत्तरी रनवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
सबसे गंभीर हादसों में एक
यह हादसा हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 27 साल के इतिहास में सबसे गंभीर घटनाओं में से एक माना जा रहा है. इससे पहले 1999 में चाइना एयरलाइंस की एक फ्लाइट टाइफून के दौरान लैंडिंग के समय पलट गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी.
इस ताजा हादसे की प्रकृति 1993 के पुराने काई तक एयरपोर्ट हादसे से भी मिलती-जुलती है, जब एक बोइंग 747 विमान तूफानी मौसम में रनवे पार कर पानी में जा गिरा था,
इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं इस घटना पर अब तक एमिरेट्स एयरलाइन और AirACT की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हांगकांग के क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (CPS) ने बताया कि विमान के ब्लैक बॉक्स को सुरक्षित कर लिया गया है और हादसे की तकनीकी जांच की जाएगी.
सारांश:
हांगकांग एयरपोर्ट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे समंदर में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई।