नई दिल्ली 20 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. रिलीज के बाद से ही फिल्म दनादन नोट छाप रही है. हाल ही में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया, जो अपने आपमें एक बडा रिकॉर्ड है. अब यह मूवी भारत में 600 करोड़ क्लब की तरफ तेजी से बढ़ रही है. जानिए ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज को दो हफ्ते से ज्यादा वक्त हो चुका है और देशभर के दर्शक इसे देखने के लिए थिएटर्स का रुख कर रहे हैं. पहले हफ्ते फिल्म ने 337.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे हफ्ते 147.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई. कांतारा चैप्टर 1 ने 16वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और 8.5 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. 17वें दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 12.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
500 करोड़ से ज्यादा हो चुका कलेक्शन
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 18वें दिन यानी तीसरे रविवार को 17.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह ऋषभ शेट्टी की फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 524.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है, उससे साफ है कि यह बहुत जल्द भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
‘कांतारा: चैप्टर 1’ की भारत में कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन- 61.85 करोड़
दूसरा दिन -45.4 करोड़
तीसरा दिन-55 करोड़
चौथा दिन- 63 करोड़
पांचवां दिन- 31.5 करोड़
छठा दिन- 34.25 करोड़
सातवां दिन 25.25 करोड़
आठवां दिन- 21.15 करोड़
नौवां दिन- 22.25 करोड़
दसवां दिन- 39 करोड़
ग्यारहवां दिन- 39.75
बारहवां दिन 13.35 करोड़
तेरहवां दिन 14.15 करोड़
चौदहवां दिन- 10.5 करोड़
पंद्रहवां दिन- 8.85 करोड़
सोलहवां दिन- 8.50 करोड़
सत्रहवां दिन- 12.9 करोड़
अठारहवां दिन- 17.50 करोड़
टोटल-524.15 करोड़
ऋषभ शेट्टी ने किया फिल्म का डायरेक्शन
‘कांतारा चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी है. ऋषभ शेट्टी ने ना सिर्फ फिल्म में एक्टिंग की है, बल्कि उन्होंने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट भी किया है. यह साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड’ का प्रीक्वल है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी अहम किरदारों में हैं.
क्या है ‘कांतारा चैप्टर 1’ फिल्म की कहानी?
यह फिल्म दिखाती है कि किस तरह दिव्य शक्तियां प्रकृति और आस्था की रक्षा करती हैं, जब उन पर मानव लालच और सत्ता का खतरा मंडराता है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ को इसके शानदार विजुअल्स और दमदार एक्टिंग और कहानी के लिए खूब सराहा गया है. साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे फिल्म की तारीफ कर चुके हैं.