नई दिल्ली 21 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर से तख्तापलट का खेल शुरू हो चुका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया. रिजवान की जगह तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अब वनडे में कप्तानी करेंगे. पीसीबी के इस फैसले के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है. ऐसे में अब पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने रिजवान को कप्तानी से हटवाने के लिए टीम के कोच माइक हेसन को जिम्मेदार बताया है. इससे पहले रिजवान को टी20 की कप्तानी से हटा दिया गया था.

राशिद लतीफ ने माइक हेसन पर ठीकड़ा फोड़ते हुए कहा कि रिजवान ने गाजा-इजराइल संघर्ष पर सार्वजनिक रूप से फिलिस्तीन का समर्थन किया था, जो माइक हेसन को पसंद नहीं था. इसी वजह से हेसन ने रिजवान को कप्तानी से हटाया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में लतीफ ने कहा, “सिर्फ इसलिए कि उसने फिलिस्तीन का झंडा उठाया तो आप उसे कप्तानी से हटा देंगे? ये मानसिकता बन गई है कि एक इस्लामी देश में एक गैर-इस्लामी कप्तान आना चाहिए.”

रिजवान मामले में माइक हेसन बने विलेन
राशिद लतीफ ने माइक हेसन को विलेन बताते हुए कहा, “इस फैसले के पीछे कोई और नहीं माइक हेसन है. वह ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तानी कल्चर को पसंद नहीं करते हैं. वे इसे क्यों नहीं समझ रहे हैं? उनके पास 5-6 लोगों की टीम है. वह ड्रेसिंग रूम में ऐसी संस्कृति को खत्म करना चाहेंगे। हमने कभी इन चीजों की परवाह नहीं की यहां तक ​​कि जब इंजमाम उल हक, सईद अनवर या सकलैन मुश्ताक टीम में थे.”

बता दें कि मोहम्मद रिजवान ने इसी साल पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में फिलिस्तीन चैरेटी के लिए 1 लाख पाकिस्तानी रुपये की मदद की थी. रिजवान ने इस साल अप्रैल में एक मैच के दौरान अपने खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए हर छक्के और विकेट के लिए अपनी पीएसएल फ्रैंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स के माध्यम से फिलिस्तीनी चैरिटी को मदद देने का वादा किया था. सिर्फ इतना ही नहीं आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद मोहम्मद रिजवान ने फिलिस्तीन को इसे डेडिकेट किया था.
सारांश:
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद देश में विरोध और विवाद शुरू हो गया। इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटरों और फैन्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने भी अपनी नाराजगी जताई।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *