21 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) बदलते मौसम में छोटे बच्चे सबसे ज्यादा बीमार होते हैं। दरअसल छोटे बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, जिसकी वजह से वो वायरल इंफेक्शन का जल्दी शिकार हो जाते हैं। वहीं कई बच्चे ऐसे होते हैं जो हल्का सा मौसम बदलने पर तेज बुखार की चपेट में आ जाते हैं। कई बार बच्चों को इतना तेज बुखार होता है कि दवाई का असर भी नहीं हो पाता। ऐसे में कई पेरेंट्स अपने बच्चों की ठंडे पानी से सिकाई करते हैं। ज्यादा पेरेंट्स को ये मालूम नहीं होता है कि तेज बुखार होने पर स्पंजिंग कैसे करें। ऐसे में डॉक्टर से जानेंगे कि बच्चों को तेज बुखार होने पर स्पंजिंग कैसे करनी चाहिए।
डॉक्टर से जानें स्पंजिंग का सही तरीका
डॉक्टर रवि मलिक बताते हैं कि जब भी बच्चों को स्पंजिंग देनी हो तो उसके लिए एक बर्तन में हल्का गुनगुना पानी लें। फिर इसमें साफ कपड़ा हल्का सा डुबोएं, फिर बच्चे के माथे पर स्पंजिंग करें। इसके बाद बच्चे के गर्दन और फिर आर्मपिट में स्पंजिंग करेंगे। इसके बाद बच्चे के पैर और हाथों पर स्पंजिंग करें। फिर बच्चे को साफ कॉटन के कपड़े से पोछें। इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को स्पंजिंग तभी दें जब उसे 102 फीवर हो। नॉर्मल टेम्प्रेचर होने के बाद स्पंजिंग बंद कर दें। अगर स्पंजिंग के बाद भी बच्चे का बुखार नहीं उतरे तो तुरंत किसी डॉक्टर की सलाह लें।
बच्चे को बुखार होने पर इन बातों का रखें ध्यान
बुखार की जांच करें
डिजिटल थर्मामीटर से तापमान मापें।
2. पर्याप्त आराम दिलाएं
बच्चा थका-थका या सुस्त दिखे तो उसे आराम करने दें।
स्कूल या बाहर खेलने से परहेज़ करें।
3. तरल पदार्थ ज़रूर दें
पानी, नारियल पानी, सूप, ओ.आर.एस. आदि देते रहें।
डिहाइड्रेशन से बचाव बहुत ज़रूरी है।
4. हल्का और पौष्टिक आहार दें
सुपाच्य खाना दें जैसे खिचड़ी, दलिया, फल आदि।
ज़बरदस्ती भोजन न कराएं अगर बच्चा भूखा नहीं है।
5. बुखार कम करने की दवा
डॉक्टर की सलाह से ही दवा दें।
डोज़ उम्र और वजन के हिसाब से होनी चाहिए।
6. हल्के कपड़े पहनाएं
बच्चे को ज्यादा गर्म कपड़ों में न रखें।
कमरे का तापमान न ज्यादा गर्म हो और न ठंडा।
7. स्पंज से शरीर पोंछना (अगर तापमान ज्यादा हो)
गुनगुने पानी से शरीर पोंछ सकते हैं।
बर्फ का प्रयोग न करें।
सारांश:
बच्चों में तेज बुखार होने पर स्पॉन्जिंग एक असरदार तरीका है। डॉक्टर ने बताया कि इसे सही ढंग से कैसे करना चाहिए ताकि बुखार कम हो और बच्चे को आराम मिले।