नई दिल्ली 23 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ लेकर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने वादा किया है कि फिल्म में कन्फ्यूजन होगा डबल. कपिल शर्मा ने गुरुवार को अपनी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यह मूवी इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
कपिल शर्मा ने 23 अक्टूबर को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में सभी सितारे नजर आ रहे हैं. रिलीज डेट का खुलासा करते हुए कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा, ‘तैयार हो जाइए डबल कन्फ्यूजन और चार गुना मस्ती के लिए. किस किस को प्यार करूं 2, हंसी का तूफान शुरू होगा सिर्फ सिनेमाघरों में 12 दिसंबर 2025 से.’
‘किस किस को प्यार करूं 2’ की स्टार कास्ट
‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के अलावा मंजोत सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में हीरा वारिना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. कपिल शर्मा ने इस साल ईद के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमें उन्होंने लीड एक्ट्रेस का चेहरा रिवील नहीं किया था.
2015 में आया फिल्म का पहला पार्ट
बताते चलें कि ‘किस किसको प्यार करूं’ साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था. यह कॉमेडी फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे परिस्थितिवश 3 लड़कियों से शादी करनी पड़ती है. तीनों एक ही बिल्डिंग में रहती हैं. हालांकि, उन्हें पता नहीं होता कि उनके पति एक ही हैं. फिल्म में मोड़ तब आता है, जब तीनों पत्नियां उसकी चौथी शादी में शामिल होती हैं और भांडा फूट जाता है. इस फिल्म में कपिल शर्मा ने अपनी एक्टिंग और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों को जीत लिया था.
सारांश:
फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। दर्शक जल्द ही इस रोमांचक और मनोरंजक फिल्म को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।
