नई दिल्ली 23 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . ट्विंकल खन्ना और काजोल का टॉक शो टू मच के लेटेस्ट एपिसोड में जाह्नवी कपूर और करण जौहर ने शिरकत की थी. इस एपिसोड में दोनों की पर्सनल लाइफ को लेकर कई हैरतअंगेज खुलासे हुए. वहीं ट्विंकल खन्ना ने बातों ही बातों में जाह्नवी कपूर को चीटिंग को इग्नोर करने और शादी को निभाने को लेकर एक अनोखी नसीहत दी जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. ट्विंकल खन्ना ने फिजिकल चीटिंग को लेकर कहा कि इससे उन्हें ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन इमोशनल चीटिंग ज्यादा परेशान करने वाली बात है.

शो के ‘दिस ऑर दैट’ सेगमेंट में काजोल और ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर और जाह्नवी कपूर से पूछा कि उनेक लिए इमोशनल चीटिंग या फिजिकल चीटिंग क्या ज्यादा परेशान करने वाला है. इसपर बाकी सबने जहां कहा कि इमोशनल चीटिंग ज्यादा मायने रखता है. वहीं जाह्नवी कपूर अकेली थीं जिन्होंने कहा कि फिजिकल चीटिंग डील ब्रेकर है. अगर उनका पार्टनर ऐसा करता है, तो डील ब्रेक हो गई.

ट्विंकल-काजोल ने जाह्नवी कपूर को प्यार-शादी पर दिया ज्ञान

शो के ‘दिस ऑर दैट’ सेगमेंट में काजोल और ट्विंकल खन्ना ने पूछा कि शादी में प्यार ज्यादा मायने रखता है या फिर कॉम्पेटिबिलिटी. ट्विंकल और जाह्नवी ने कहा कि शादी में प्यार बहुत जरूरी है जबकि करण और काजोल का मानना था कि कॉम्पेटिबिलिटी जरूरी है. दोनों का कहना था कि शादी के बाद सबसे पहले प्यार खत्म होता है.

पति के अफेयर्स पर बोलीं ट्विंकल खन्ना- ‘रात गई बात गई’
शादी के बाद रिश्ते में से प्यार खत्म हो जाता है और अगर कॉम्पेटिबिलिटी न हो तो रिश्ता बचता ही नहीं. इसके बाद दोनों ने चीटिंग का सवाल पेश किया जिसपर सिर्फ जाह्नवी कपूर ने कहा कि फिजिकल चीटिंग उनके लिए डील ब्रेकर है. इसपर ट्विंकल खन्ना आगे कहती हैं, ‘हम हमारे 50 साल की उम्र में हैं और वो सिर्फ 20’S में है. वो जल्द ही इस सर्किल में एंट्री करेगी. उसने वो नहीं देखा है जो हमने देखा है. रात गई बात गई ’.

सारांश:
ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार के अफेयर को लेकर खुलकर बात की और इसे लेकर खुद को परेशान नहीं बताया। साथ ही उन्होंने जाह्नवी कपूर को इस तरह की परिस्थितियों में संभलकर आगे बढ़ने की अनोखी नसीहत दी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *