नई दिल्ली 25 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारत ने भले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी हो, लेकिन उन्होंने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर अंत शानदार तरीके से किया. ओपनर रोहित शर्मा ने 125 गेंद में नाबाद 121 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 74 नाबाद रन बनाकर जीत तक पहुंचाया. भारत ने 38.3 ओवर में 237 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया.
मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस का समर्थन के लिए धन्यवाद किया. यह पुष्टि करते हुए कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. जीत के बाद रवि शास्त्री और एडम गिलक्रिस्ट से बात करते हुए रोहित और कोहली ने अपने लंबे करियर और ऑस्ट्रेलिया में खेलने के अनुभव पर चर्चा की. रोहित ने कहा उनको पता नहीं है कि अब दोबारा ऑस्ट्रेलिया खेलने आ पाएंगे या नहीं. विराट कोहली भी इस बात पर सहमति जताते नजर आए.
विराट ने कहा, “हम भी धन्यवाद कहना चाहते हैं. हमें इस देश में आकर और बड़े दर्शकों के सामने खेलने में बहुत मजा आया. हमने यहां अपनी कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली. हमें इतनी अच्छी तरह से स्वागत करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आप लोग शानदार रहे हैं. यहां कभी समर्थन की कमी महसूस नहीं हुई.”
रोहित ने कहा, “मुझे हमेशा यहां आकर और ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद आया है. 2008 की यादें और इस जीत और उस पारी के साथ समापन करना अच्छा रहा. मुझे नहीं पता कि हम ऑस्ट्रेलिया वापस आएंगे या नहीं, लेकिन इन सालों में यहां खेलना मजेदार रहा. बहुत सारी अच्छी और बुरी यादें हैं, लेकिन मैं यहां खेली गई क्रिकेट को याद रखूंगा.”
रोहित शर्मा ने जाते जाते फैंस की तरफ हाथ दिखाते हुे कहा, “थैंक्यू ऑस्ट्रेलिया.”
