नई दिल्ली 27 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . एक्टिंग की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और फिल्म भेड़िया के अपने को-स्टार वरुण धवन के साथ अबू धाबी में हुए UFC 321 इवेंट में शिरकत की है. एक्ट्रेस ने इस दौरान की कुछ फोटोज भी शेयर की है. इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
कृति सेनन ने जो ‘फाइट नाइट’ की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं, इनमें व तीनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. फोटोज में एक्ट्रेस कबीर बहिया और वरुण धवन संग पोज देती नजर आ रही हैं. देखा जाए तो काफी समय से ये चर्चा हो रही है कि कृति सेनन बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. ऐसे में उनके साथ एक्ट्रेस की फोटो ने हलचल मचा दी है. दोनों अक्सर इवेंट्स में साथ स्पॉट किए जाते हैं.
बेहद एक्साइटेड दिखीं कृति सेनन
ये फोटोज कृति ने अपने इंस्टा पर शेयर की है, जिन्होंने उनकी डेटिंग की खबर को और ज्यादा हवा दे दी है. एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड कबीर के साथ रोमांटिक आउटिंग की फोटोज शेयर कर फैंस को भी चौंका दिया है. UFC 321 के लिए अबू धाबी के एतिहाद एरिना (Abu Dhabi Etihad Arena) में एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ शामिल हुई थीं. 26 अक्टूबर को, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये फोटोज शेयर कीं और लिखा, “अबू धाबी में फाइट नाइट एनर्जी.
कौन हैं कबीर बहिया?
कबीर बहिया एक यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं. उन्होंने इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है.वह Worldwide Aviation and Tourism Limited के फाउंडर भी हैं. उनके पिता कुलजिंदर बहिया Southall Travel नामक यूके बेस्ड ट्रैवल एजेंसी के मालिक हैं.कबीर भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के भी खास माने जाते हैं.
बता दें कि कृति और कबीर के डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब उन्होंने ग्रीस में अपना 34वां जन्मदिन कबीर संग सेलिब्रेट किया था. बात अगर कृति सेनन के करियर की करें तो कृति सेनन फिलहाल आनंद एल. राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर बिजी हैं. उनकी ये फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होने वाली है.
सारांश:
एक्ट्रेस कृति सैनन इन दिनों अपने 8 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैन्स उनकी कैमिस्ट्री और स्टाइल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कृति ने फिलहाल अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
