शिमला, 28 अक्टूबर, 2025  पत्र सूचना कार्यालय शिमला, “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025” 27 अक्तूबर से 2 नवंबर 2025 तक मना रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का विषय है “सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी” : “Vigilance : Our Shared Responsibility”.

केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का त्रैमासिक कार्यक्रम 18 सितंबर से 17 नवंबर 2025 पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दौरान पत्र सूचना कार्यालय शिमला में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर आज सहायक निदेशक संजीव शर्मा ने पत्र सूचना कार्यालय शिमला के सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमारे देश कि आर्थिक, राजनैतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है, जिसे हम सबने मिल कर जड़ से खत्म करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य करने को कहा।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *