28 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जबसे सत्ता में आए हैं, दुनिया में ऐसी उथल पुथल मची है कि ज्यादातर देश उनके कार्यकाल के खत्म होने का इंताजर कर रहे हैं. हालांकि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति के दिमाग में कुछ और ही चल रहा है, जिसका संकेत उन्होंने देना शुरू कर दिया. उन्होंने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बात कही, जिसे सुनकर सभी चौंक गए. हालांकि ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में सोचा नहीं है लेकिन उनका इस बात का जिक्र करना भी अजीब है.

ट्रंप ने ऐसा तब कहा, जब उनसे पूछा गया कि पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन के सुझाव पर क्या वे तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे? ट्रंप ने मुस्कुराते हुए इसका जवाब दिया- ‘मैं ऐसा करना पसंद करूंगा. मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे आंकड़े हैं.’हालांकि उन्होंने ये जोड़ा कि वे इस मामले में अपना मन तैयार नहीं कर पाए हैं और उनकी पार्टी में भविष्य के नेता भी हैं. इतना कहते हुए उन्होंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को 2028 की दौड़ के शीर्ष दावेदार बताया.

क्या फिर ट्रंप बनेंगे राष्ट्रपति?

79 साल के हो चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इतनी ज्यादा उम्र में चुनाव लड़ने पर ही सवाल उठे थे, लेकिन यूएस की राजनीति में ये कोई बड़ी बात नहीं है. बाइडेन भी इसी उम्र में राष्ट्रपति पद पर थे, हालांकि अब वे रिटायर हो चुके हैं. वहीं ट्रंप की उम्र कार्यकाल खत्म होने तक 82 साल होगी. अगर वे फिर चुनाव लड़ते हैं, जो अमेरिकी संविधान के मुताबिक फिलहाल मुमकिन नहीं है, तो वे 88 साल तक तीसरा टर्म पूरा करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक जो ट्रंप के पुराने सहयोगी स्टीव बैनन ने कहा था कि ट्रंप लगातार तीसरे कार्यकाल के विचार को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने अपने पॉडकास्ट में दावा किया कि एक योजना तैयार की जा रही है, जिससे ट्रंप फिर से चुनाव लड़ सकें. अमेरिकी संविधान के अनुसार कोई भी राष्ट्रपति केवल दो कार्यकाल तक ही पद पर रह सकता है.

कौन है अगले राष्ट्रपति की रेस में?
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप अगर बिना किसी बदलाव के अपना पद छोड़ेंगे, तो इसके प्रबल दावेदार उपराष्ट्रपति जेडी वांस हैं, जिन्हें ट्रंप भी अपना उत्तराधिकारी कई मौकों पर कह चुके हैं. हालांकि इस बार उन्होंने मार्को रुबियो की ओर भी इशारा किया और कहा – ‘हमारे पास बहुत अच्छे लोग हैं. मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. उनमें से एक तो यहीं खड़ा है.’ साथ ही उन्होंने एक बार फिर जेडी वांस का नाम लिया और कहा कि इनके खिलाफ कोई खड़ा नहीं होगा क्योंकि दोनों ही शानदार हैं.

सारांश:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम के दौरान मजाक-मजाक में ऐसा बयान दे दिया जिसने सबको चौंका दिया। उनके इस खुलासे ने एशिया से लेकर यूरोप तक हलचल मचा दी है। माना जा रहा है कि ट्रंप की ये “प्लानिंग” उनके अगले राजनीतिक कदम या अंतरराष्ट्रीय रणनीति से जुड़ी हो सकती है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *