नई दिल्ली 29 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . काफी समय से दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की अपार संपत्ति को लेकर उनकी पत्नि प्रिया सचदेव और एक्स वाइफ करिश्मा कपूर के बीच विवाद चल रहा है. अब ऐसे में प्रिया सचदेव दिवंगत पति संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार पहुचीं और बिजनेस संभाला.प्रिया ने पति संजय के बिजनेस में कदम रखे और दो दिन कंपनी के कामकाज का मुआयना किया.

करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन के बाद से ही उनकी 30 हजार करोड़ की संपत्ति और वसीयत को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. करिश्मा् कपूर के बच्चों ने तो प्रिया पर जालसाजी के आरोप तल लगाए हैं. क्योंकि उन्होंने भी इस संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा है और दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

प्रिया सचदेव ने पोस्ट शेयर कर रखी बात

अब संजय की पत्नी प्रिया सचदेव हाल ही में संजय की कंपनी सोना कॉमस्टार पहुंचीं, इस दौरान उन्होंने पति की कंपनी के कामकाज का पूरा जायजा लिया और टीम से भी बिजनेस को लेकर बातचीत की. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सोना कॉमस्टार के चेन्नई प्लांट और R&D सेंटर में हमारी लीडरशिप टीम के साथ दो दिन बातचीत की. शॉपफ्लोर पर घूमना,उनसे मुलाकात करना. ये इस सफर को आगे ले जाने की शुरुआत है, जैसा कि मैंने इंजीनियरों के साथ हर चीज को बारिकी से समझेने और अपनी इन-हाउस मशीनें बनाने पर विचार किया. इस दौरान मैंने दृढ़ संकल्प के साथ नई इनोवेशन होती देखी.’

टीम को लेकर कही बड़ी बात

अपनी पोस्ट में प्रिया ने संजय का जिक्र करते हुए लिखा, ‘संजय हमेशा से ही ये कहना था कि तरक्की मशीनों से नहीं, बल्कि उन लोगों से होती है जो जुनून और एक खास मकसद के साथ काम करते हैं. अपनी बात रखते हुए उन्होंने ये भी बताया कि एक लीडर की सबसे बड़ी ताकत वर्कर को सही राह दिखाने में नहीं, बल्कि हमेशा उनके साथ खड़े रहने और सुनने समझने में होती है.

बता दें कि प्रिया ने कंपनी की अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा, ‘पूरी टीम ने जिस शिद्दत से काम किया है. मैं तो उन पर गर्व करने लगी हूं. जल्द ही वापस आकर इस काम को आगे बढ़ाएंगे और एक नई दिशा की ओर ले जाएंगे. फिलहाल प्रिया की कानूनी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. करिश्मा कपूर के बच्चों ने उन पर जो संजय की वसीयत में जालसाजी करने के इल्जाम लगाए हैं. वो विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है.

सारांश:
करिश्मा कपूर और प्रिया सचदेव के बीच चल रहे वसीयत विवाद में नया मोड़ आ गया है। प्रिया ने अब करिश्मा को करारा जवाब देते हुए अपने पति की कंपनी में कदम रखा है। उन्होंने बिजनेस की कमान संभाल ली है, जिससे कपूर परिवार में हलचल तेज हो गई है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *