नई दिल्ली 30 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ते बहुत जल्द जुड़ जाते हैं. विराट-अनुष्का, जहीर-सागरिका, हरभजन और गीता बसरा जैसे कई नाम हैं. जिन्होंने दोस्ती और प्यार को नया नाम दिया. इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ने वाला है. इस बार दूल्हा बॉलीवुड और दुल्हन क्रिकेटर है. आप समझ गए होंगे… बात कर रहे हैं भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मशहूर संगीतकार-निर्देशक पलाश मुच्छल की. पिछले दिनों पलाश ने कबूल किया था कि स्मृति जल्द ‘इंदौर की बहू’ बनने वाली हैं. अब स्मृति और पलाश की शादी की रस्मों को लेकर खबर आई है.

शादी की रस्में वर्ल्डकप खत्म होने के बाद शुरू हो जाएगी. कब, क्या और कैसे होगा चलिए बताते हैं.

कब और कहां शुरू होंगे शादी की रस्में

टाइम्स एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की रस्में 20 नवंबर से स्मृति मंधाना के होम टाउन महाराष्ट्र के सांगली में शुरू होंगी. कहा जा रहा है कि दोनों ने 2019 में डेटिंग शुरू की थी और जुलाई 2024 में अपना डेटिंग की 5वीं सालगिरह पर एक दिलचस्प इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया.

सांगली में संगीत और छक्कों की शादी

क्रिकेट और म्यूजिक फैंस सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर रहे हैं. सांगली में होने वाली इस ‘संगीत और छक्कों की शादी’ का इंतजार पूरे देश को है.

पलक मुच्छल हैं होने वाली भाभी के करीब

पलाश की बहन और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने हालिया इंटरव्यू में इस रिश्ते को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- ‘स्मृति के साथ मेरा रिश्ता सबसे कीमती है. वो शानदार इंसान हैं. हम बहुत क्लोज हैं. वो फैमिली-ओरिएंटेड हैं, रिलेशनशिप्स को वैल्यू देती हैं. उनका टैलेंट असली है. वो म्यूजिक लवर हैं और उनका फेवरेट सॉन्ग ‘कौन तुझे’ है .’

सारांश:
संगीतकार पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वर्ल्डकप खत्म होते ही पलाश बारात लेकर पहुंचेंगे, और स्मृति ‘इंदौर की बहू’ बनेंगी। दोनों परिवारों की तैयारियां जोरों पर हैं, जबकि फैंस इस सेलिब्रिटी कपल की शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *