लखनऊ 04 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी को इस टी-20 लीग के अगले सीजन के लिए अपना ग्लोबल क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया.

आईपीएल में व्यापक अनुभव रखने वाले 60 वर्षीय मूडी सनराइजर्स हैदराबाद के दो बार मुख्य कोच रह चुके हैं. उन्होंने 2022 में ब्रायन लारा के मुख्य कोच बनने पर यह फ्रैंचाइजी छोड़ दी थी. एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मूडी की एक तस्वीर पोस्ट की जिसका शीर्षक है ‘अनुभव. दृष्टि. नेतृत्व कौशल. सुपर जायंट्स यूनिवर्स में आपका स्वागत है, टॉम मूडी.’

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर रहे हैं मूडी
मूडी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आठ टेस्ट और 76 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने दोनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 1667 रन बनाए और 54 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21000 से अधिक रन बनाए, जिसमें 64 शतक भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 361 विकेट भी लिए.

पंत कप्तान, विलियमसन सलाहकार
टीम की कप्तानी ऋषभ पंत के पास है. कोच जस्टिन लैंगर हैं. रणनीति सलाहकार केन विलियमसन, बॉलिंग कोच भरत अरुण और लांस क्लूजनर असिस्टेंट कोच हैं. टॉम मूडी के पास लखनऊ सुपरजायंट्स के अलावा RPSG ग्रुप्स की सारी टीम (IPL, SA20, The Hundred) की भी जिम्मेदारी हैं.

हमेशा विवादों में रहती है फ्रैंचाइजी
आपको याद होगा कि लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपने मूडी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच में हार के बाद उन्होंने तब कप्तान रहे केएल राहुल को बुरी तरह डांटा था. तब लाइव टीवी में सारी घटना कैद हो गई थी. इसके बाद 2025 में जहीर खान लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर बनाए गए. लेकिन एक ही सीजन के बाद उनकी ही टीम से विदाई हो गई. जहीर ने खुद इस्तीफा दिया या उनसे मांगा गया, इस बारे में कुछ नहीं पता.

पिछले दो सीजन से नहीं खेला प्लेऑफ
2022 में पहली बार आईपीएल में खेलने वाली नई फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपरजायट्स ने शुरुआती दो सीजन में लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन पिछले दो सीजन से टीम की स्थिति खराब है. 2024 और 2025 में लखनऊ सातवें नंबर पर ही फिनिश कर पाई.

सारांश:
LSG के मालिक संजीव गोयनका ने बड़ा फैसला लेते हुए SRH के पूर्व कोच को टीम से जोड़ा है। यह कदम उस समय आया है जब पहले गोयनका का कप्तान केएल राहुल के साथ विवाद सुर्खियों में था। अब टीम मैनेजमेंट नए कोच के साथ IPL 2026 की तैयारियों में जुट गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *