नई दिल्ली 04 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . साल 1982 में आई फिल्म ‘प्रेम रोग’ को लोग अब तक नहीं भुला पाए हैं. विधवा के रोल में पद्मिनी कोल्हापुरे ने तो इतिहास ही रच दिया था. इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की बल्कि लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ दी. फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

राज कपूर के निर्देशन बनी फिल्म की इस मासूमियत से भरी इस प्रेम कहानी ने समाज की रूढ़ियों पर भी सवाल उठाए थे. फिल्म की कहानी एक विधवा महिला और उसके बचपन के दोस्त के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समाज की परंपराओं से लड़कर अपने प्यार को साबित करता है. फिल्म के गानों ने तो इतिहास ही रच दिया था.

1 गाना तो आज भी रोने पर कर देता है मजबूर
फिल्म के हर गीत ने उस वक्त तहलका मचा दिया था. खासतौर पर ‘ये गलियां ये चौबारा’, इस गीत में गांव-सहेली की यादें, गलियों-चौबारे की बातें और प्रेम की सरलता झलकती है. लता मंगेशकर की आवाज इसे बेहद भावुक बना देती है. गाने में पद्मिनी सहेलियों और मां को याद कर नाचती गाती है, इस गाने ने तो उस दौर में तहलका ही मचा दिया था. आज भी ये गाना लोगों को रोने पर मजबूर कर देता है. इस गाने में दुल्हन जाने से पहले अपनी यादें घर में बयां कर रही होती है.
फिल्म ने की थी बंपर कमाई

बात अगर ऋषि कपूर की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की कमाई की करें तो फिल्म लगभग 1.8 करोड़ के बजट में बनी थी और उस समय इसने 6.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. यह साल 1982 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई थी. फिल्म ने पद्मिनी के करियर को तो ऊंचाईया दी ही थी, ऋषि कपूर के करियर के लिए भी फिल्म वरदान साबित हुई थी.’

बता दें कि राज कपूर उस दौर में ऐसी फिल्में लाया करते थे, जिनमें काम करने के लिए एक्टर्स की होड़ लगी रहती थीं. एक्ट्रेसेस का तो राज कपूर के साथ काम करने का सपना हुआ करता था. राज कपूर और पद्मिनी के बीच तो काफी अच्छा बॉन्डिंग थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.पद्मिनी कोल्हापुरे ने ‘प्रेम रोग’के बाद कई बड़ी फिल्मों में काम किया. पद्मिनी कोल्हापुरे के करियर को नई दिशा देने का श्रेय भी राज कपूर को ही दिया जाता है.
सारांश:
पद्मिनी कोल्हापुरे की उस ब्लॉकबस्टर फिल्म को आज भी लोग याद करते हैं, जिसके हर गाने ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। रोमांस और इमोशन से भरपूर इस फिल्म का एक गाना तो आज भी सुनने वालों को रुला देता है। इस फिल्म ने पद्मिनी को बॉलीवुड में नई पहचान दिलाई थी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *