नई दिल्ली 04 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ को रिलीज हुए तीन साल पूरे हो गए. इस मौके पर मंगलवार को अभिनेता जैकी श्रॉफ ने पुरानी यादों को फिर से ताजा किया.
जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक क्लिप शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म फोन भूत के रिलीज के 3 साल पूरे हो गए हैं.’
जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. अपने अब तक करियर में वह कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जल्द ही वह अपनी अगली फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.
दिल जीतने वाली है कहानी
इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया था. इसमें कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर, जैकी श्रॉफ और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. कहानी दो दोस्तों मेजर (सिद्धांत चतुर्वेदी) और गुल्लू (ईशान खट्टर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें भूतों से बड़ा शौक होता है. उनके घर का हर कोना और दीवारें किसी भूतिया जगह जैसी लगती हैं.एक दिन दोनों भूतिया थीम वाली पार्टी आयोजित करते हैं. पार्टी के दौरान उन्हें करंट लग जाता है, जिसके बाद उन्हें भटकती आत्मा रागिनी (कैटरीना कैफ) दिखाई देती है. रागिनी, तांत्रिक आत्माराम (जैकी श्रॉफ) से अपने प्रेमी को बचाने में मदद मांगती है. साथ ही वह दोनों दोस्तों को पैसे और शोहरत का लालच देकर ‘फोन भूत’ हेल्पलाइन शुरू करने की सलाह देती है.गुल्लू और मेजर उसकी बात मान जाते हैं और भूत पकड़ने का यह अनोखा बिजनेस शुरू कर देते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उन्हें पता चलता है कि रागिनी दरअसल आत्माराम से बदला लेने के लिए उनके पास आई थी, क्योंकि उस तांत्रिक ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी थी.
इस फिल्म में आएंगे नजर
जैकी श्रॉफ अब तक करीब 220 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. अब वे समीर विद्वांस की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी दिखेंगे. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
सारांश:
एक्टर जैकी श्रॉफ ने तब्बू को उनके 54वें जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। साथ ही फिल्म ‘फोन भूत’ के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए पुरानी यादें ताज़ा कीं। दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बीटी पलों को साझा किया, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
