नई दिल्ली 04 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सुमा जयराम, जिन्होंने इंडस्ट्री में हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. वह बहुत छोटे समय से ही एक्टिंग की दुनिया में आ गई थीं. लेकिन बाली उम्र में ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह डर गई थीं कि कोई डायरेक्टर ऐसा कैसे कर सकते हैं.
ममूटी और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार्स संग काम कर चुकीं सुमा जयराम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में हैरेसमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि उन्हें भी इंडस्ट्री में काफी कुछ झेलना पड़ा है. उन्होंने उस बुरे दौर के बारे में बात की और हैरेसमेंट को लेकर अपनी आपबीती सुनाई.
कॉम्प्रोमाइज नहीं किया तो काट दिया रोल
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक,मलयालम एक्ट्रेस सुमा जयराम ने अपने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए एक बुरे एक्सपीरियंस का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब वो बहुत छोटी उम्र में एक्टिंग की दुनिया में आई थीं. उस वक्त यानी 90 के दशक में एक्ट्रेसेस को अपने रोल बड़े कराने के लिए कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता था. जो इस तरह के कॉम्प्रोमाइज के लिए नहीं मानते थे उनके हाथ से कई बड़े मौके निकल जाते थे. कई बार तो बिना वजह ही रोल काट दिए जाते थे या फिर उन्हें किसी न किसी तरह बदल दिया जाता था.
कई मौके हाथ से निकल जाएंगे’
उन्होंने बताया कि एक प्वॉइंट पर इंडस्ट्री एक्ट्रेसेस के लिए अनसेफ रह गई थी. उन्होंने कहा, ‘उस वक्त आज की तरह नहीं था. अब #MeToo है और इंडस्ट्री भी बहुत बदल गई है. लेकिन उन दिनों ये ऐसी नहीं थी. आपको बहुत त्याग करने पड़ते थे. अगर आप कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगी तो आपके साथ से मौके निकल जाएंगे. कोई भी कुछ बोलता नहीं था क्योंकि सबकी फैमिली हैं. आज भी जो बोलता है उसके साथ से काम चला जाता है.’
रात 10 बजे दरवाजा खटखटा रहा था डायरेक्टर
अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक बुरे हादसे के बारे में बताते हुए कहा, ‘एक बार मैं एक जाने माने डायरेक्टर के साथ शूटिंग कर रही थी. शूट के लिए बाहर जाना था तो मैं अपनी मां को साथ ले गई थी, शूट एक हफ्ते के लिए था. मॉर्निंग शूटिंग कंप्लीट करने के बाद मैं अपने कमरे में चली गई. लेकिन रात 10 बजे के करीब मैंने देखा कोई बहुत तेजी से मेरा दरवाजा पीट रहा है. मैंने बाहर देखा तो डायरेक्टर नशे में धुत होकर मेरे कमरे के बाहर खड़ा. मैं उस वक्त 16-17 साल की थी. मैं इतनी डर गई थी कि बता नहीं सकती. मैंने दरवाजा नहीं खोला और वो चला गया. लेकिन दिन शूटिंग पर देखती हूं कि वो गाली दे रहा है. फिर मैं अपनी बात किसी से नहीं कह पाईं.
बता दें कि सुमा ने ये भी खुलासा किया कि कई दिग्गज डायरेक्टर भी ऐसा करते थे. मना करने पर रोल काट दिया जाता था. इसी की वजह से मैं छोटे-छोटे रोल्स तक सीमित रह गई.’
सारांश:
एक नाबालिग अभिनेत्री ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि एक डायरेक्टर नशे की हालत में आधी रात उसके दरवाजे पर पहुंच गया था और लगातार खटखटाने लगा। डर के मारे एक्ट्रेस कांपने लगी थी। घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा और शोषण के मुद्दों पर फिर से बहस छिड़ गई है।
