नई दिल्ली 06 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं और अब चर्चा है कि अगर वो मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनते, तो उनका रोल कुछ बेहद खास होने वाला है. इस बात का खुलासा खुद फिल्म थामा के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने किया है. उन्होंने हाल ही में इस यूनिवर्स के भविष्य और शाहरुख खान की एंट्री को लेकर खुलकर बात की.

आदित्य सरपोतदार की फिल्म थामा इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स भी सामने आ रहा है. जहां कुछ लोगों को फिल्म का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोग मिलकर फिल्म के लिए भद्दे कमेंट कर रहे है कि फिल्म में दम नहीं है. लेकिन इन सबमें सबसे खास बात ये है कि जब आदित्य से पूछा गया कि अगर शाहरुख खान इस यूनिवर्स का हिस्सा बनते हैं वो उन्हें कौन सा किरदार देंगे. इस पर उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया.

हॉरर यूनिवर्स में हो सकती हैं शाहरुख खान की एंट्री!

डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार से जब शाहरुख को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि , ‘अगर शाहरुख खान इस यूनिवर्स में होंगे तो उनके लिए एक अलग फिल्म बनानी होगी. अगर ऐसा होता भी है तो वो इस यूनिवर्स के आयरन मैन होंगे.वह कोई विलेन के रोल में नहीं होंगे, बल्कि वो वो शख्स होंगे जो सबको जोड़कर रखेगा.अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि शाहरुख थानोस जैसे विलेन नहीं हो सकते. हां, उन्होंने डर और राम जाने जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल किए हैं, लेकिन वो फिर भी आयरन मैन के रोल में ही होंगे.’

फैंस के लिए होगा बड़ा सरप्राइज

डायरेक्टर ने यह भी कहा कि शाहरुख पहले ही रा.वन जैसी सुपरहीरो फिल्म कर चुके हैं और अब अगर वो हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में आते हैं, तो उन्हें कुछ बड़ा, यूनिक करना होगा. फिर अगर शाहरुख खान वाकई इस यूनिवर्स से जुड़ते हैं, तो दर्शकों के लिए ये किसी ब्लॉकबस्टर सरप्राइज से कम नहीं होगा.

बता दें कि थामा में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आ रहे हैं.सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है. अब तक उनकी ये फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इसकी IMDb रेटिंग 6.4 है.

सारांश:
मैडॉक हॉरर यूनिवर्स में शाहरुख खान की एंट्री को लेकर फिल्म के डायरेक्टर ने हिंट दिया है। उन्होंने बताया कि किंग खान का किरदार इस यूनिवर्स में थानोस की तरह नहीं, बल्कि आयरन मैन की तरह अहम भूमिका निभाएगा। इस खबर से हॉरर और सुपरहीरो फिल्मों के फैंस में उत्साह बढ़ गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *