पंजाब 12 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पंजाब के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर से जुड़े रिश्वत कांड में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। जांच के दौरान अब तक पंजाब के करीब 50 अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। ईडी की टीम मंगलवार को सीबीआई के दफ्तर पहुंची और उन अधिकारियों का रिकॉर्ड मांगा, जिन पर बेनामी संपत्तियां बनाने का आरोप है।
इनमें से कई अधिकारी अभी भी फील्ड में तैनात हैं। भुल्लर के कहने पर ही कृष्णू आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ मिलीभगत करता था। सीबीआई के अनुसार, बिचौलिए कृष्णू शारदा के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भ्रष्ट लेन-देन के कई सबूत मिले हैं।
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई की विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, डी.आई.जी. भुल्लर से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि पंजाब के कई अधिकारी पटियाला के एक प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह के माध्यम से संपत्तियों में निवेश कर रहे थे।
सारांश:
भुल्लर केस में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बाद पंजाब के करीब 50 IAS और IPS अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। जांच में कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं।
