नई दिल्ली 12 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो )  धर्मेंद्र के बाद बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को भी बीती रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब उन्हें  छुट्टी मिल गई है. एक्टर को बेहोशी की हालत में मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

सामने आई खबरों के मुताबिक  गोविंदा को थकान के कारण बेहोश हो जाने के बाद अस्पताल लाया गया था. फिलहाल उन्हें छुट्टी मिल गई है. उन्होंने बाहर आते ही बताया है कि  ज्यादा जिम करने की वजह से उन्हें थकान हुई थी.

बाहर आते ही फैंस को दी सलाह

गोविंदा को रात में आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब एक्टर को छुट्टी मिल गई है. साथ ही वह बिल्कुल ठीक है और इस बात की पुष्टि उनके डॉक्टरों ने भी की है. वहीं गोविंदा ने अपने फैंस और लोगों को अपनी हेल्थ को लेकर योग और प्राणायाम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि लोग इसे अपने लाइफस्टाइल में शामिल करें.
ड‍िस्‍चार्ज होते ही गोविंदा ने धर्मेंद्र के लिए जताई खुशी
गोविंदा ने अस्‍पताल से छुट्टी मिलते ही बाहर आकर सबसे पहले इस बात पर खुशी जताई कि धर्मेंद्र भी अब घर पहुंच गए हैं. एक्टर के घर लौटने पर खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थीं. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं उन्‍हें प्रणाम करता हूं. उन्होंने अपनी बात आगे रखते हुए कहाकि इश्वर ने एक ऐसी शख्सियत हमें दी है, हम सब पंजाबी हैं. वो ठीक होते हैं तो हम भी खुश रहते हैं. गोविंदा ने बताया उनकी तबीयत ज्यादा वर्कआउट करने की वजह से बिगड़ी थी.

बता दें कि गोविंदा के अस्पताल से बाहर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक्टर के आने की खुशी जाहिर कर रहे हैं और दिल खोलकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं.

सारांश:
एक दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए अभिनेता गोविंदा अब पूरी तरह स्वस्थ होकर 24 घंटे के अंदर ही डिस्चार्ज हो गए। घर लौटते ही उन्होंने धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों पर खुशी जाहिर की और फैंस को अपनी सेहत का ख्याल रखने की नसीहत दी। गोविंदा ने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद भी किया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *