नई दिल्ली 13 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . इन दिनों महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट का इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. सालों बाद उन्होंने अपने भाई संग हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. अपने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें आलिया की शादी में भी नहीं बुलाया गया था और इस बात का उन्हें बहुत दुख है.

मुकेश ने अपनी बातचीत के दौरान बताया है कि उनके भाई ने दूसरों की बातों पर यकीन किया. उन्होंने विक्रम भट्ट के आरोपों पर भी बात की. इतना ही नहीं रणबीर और आलिया की बेटी राहा को लेकर भी उन्होंने बात की है.

आलिया की शादी पर न जाने का है पछतावा

मुकेश भट्ट ने हाल ही में लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें आलिया की शादी में भी नहीं बुलाया गया था.अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं कहूं कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा, तो ये गलत होगा क्योंकि मुझे बहुत बुरा लगा था. मैं आलिया से बहुत प्यार करता हूं, सिर्फ उससे नहीं, बल्कि शाहीन से भी बहुत प्यार करता हूं. उसकी शादी मैं तो ये ही फील कर रहा था कि मेरी बेटी की शादी हो रही है. ‘


आजतक नहीं देखी राहा की शकल

मुकेश ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि अगर मैं आलिया से भी मिलता तो कहीं ना कहीं मुझे लगा कि वह अच्छा महसूस नहीं करेंगी कि उसके पिता क्या सोचेंगे. इसलिए जब राहा हुई तो मैं उससे भी नहीं मिलने जा सका था. आपको क्या बताऊं मैंने तो आजतक राहा की शकल भी नहीं देखी है. अब तो वह तीन साल की हो रही है, फिर भी मैंने अब तक उसे नहीं देखा है कि वह कैसी दिखती हैं.’

बता दें कि मुकेश भट्ट और महेश भट्ट एक समय में मिलकर काम किया करते थे. दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री के सबसे सफल फिल्ममेकर जोड़ी में गिने जाती थी.एपने करियर में दोनों ने मिलकर आशिकी, राज और मर्डर जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं, अब सालों से दोनों एक दूसरे से दूर हैं.

सारांश:
फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें आलिया भट्ट की शादी में आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि परिवार के बीच दूरी बढ़ गई है और उन्हें अपनी पोती राहा को देखने की भी बहुत इच्छा है। मुकेश भट्ट के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जहां फैंस इस पारिवारिक मतभेद पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *