13 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) आजकल की बदलती हुई जीवन शैली में फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे एक बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल और खानपान है। खराब खान पान की वजह से लिवर सेल्स में गंदगी और फैट जमा होने लगती है जिससे लोग फैटी लिवर के शिकार हो जाते हैं। इसलिए, समय पर इन लक्षणों को पहचानना ज़रूरी है. चलिए जानते हैं फैटी लिवर होने अपर हमारा शरीर किस तरह के संकेत देता है
फैटी लिवर के लक्षण:
- पैरों और टखनों में सूजन और दर्द: फैटी लिवर होने पर पैरों और टखनों में सूजन होना एक सामान्य लक्षण है, जो शरीर में तरल पदार्थ जमा होने के कारण होता है। यह तब होता है जब लिवर पर्याप्त प्रोटीन नहीं बना पाता, जिससे रक्त वाहिकाओं से तरल पदार्थ निकलकर ऊतकों में जमा हो जाता है। इस लक्षण के साथ-साथ त्वचा का पीला पड़ना, पेट में सूजन और भ्रम की स्थिति जैसे अन्य गंभीर लक्षण भी हो सकते हैं।
- पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द: फैटी लिवर में मुख्य रूप से पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द होता है, जो पसलियों के ठीक नीचे महसूस होता है।जब फैटी लिवर की समस्या होती है तो शरीर के लिए टॉक्सिक पदार्थों को तोड़ना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में लिवर का दर्द और बढ़ता है और ये पसलियों में महसूस हो सकता है।
- स्किन में खुजली: अगर लिवर की बीमारी हो रही है तो पूरे शरीर में खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसे में स्किन में जहां-तहां लगातार खुजली महसूस हो सकती है जो समय के साथ कम नहीं होती। तो, इस स्थिति को बिलकुल भी हल्के में न लें और फिर इस समस्या से बचने की कोशिश करें।
- कमजोरी और वेट लॉस: लिवर की बीमारी में लिवर फंक्शन खराब होने से पेट का काम काज प्रभावित रहता है इसलिए शरीर में न्यूट्रीएंट्स का अवशोषण सही से नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में आपका वजन तेजी से कम होने लगता है। तो, अगर आज लगातार पतले हो रहे हैं, कमजोरी रहती है और इसके पीछे कोई खास कारण समझ नहीं आ रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं, ये फैटी लिवर का लक्षण हो सकता है।
