जालंधर 18 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) 220 के.वी. जमशेर सब-स्टेशन में 18 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके चलते 11 के.वी. चीमा नगर, रॉयल रैजीडैंसी आदि फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके 66 फुटी रोड, दशमेश एवेन्यू, व्हाइट एवेन्यू, मिट्ठापुर रोड, न्यू राजा गार्डन, पंजाबी बाग, ए.जी.आई.-2, रॉयल रैजीडैंसी, हैमिल्टन टावर, इको होम्ज, लौहार नंगल, ईशरपुरी कालोनी, रंजीत एवेन्यू, कलगीधर एवेन्यू व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

सारांश:
महानगर के कुछ इलाकों में निर्धारित समय के लिए बिजली कटौती की घोषणा की गई है। इन इलाकों में पावर सप्लाई में रुकावट रखरखाव या तकनीकी कार्यों के चलते होगी। बिजली विभाग ने नागरिकों को पहले ही सूचित कर दिया है ताकि वे आवश्यक तैयारियां कर सकें।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *