नई दिल्ली 18 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) प्रचंड फॉर्म में चल रहे भारतीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी एशिया कप राइजिंग स्टार्स में आज फिर धमाल मचाने को तैयार हैं. जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए को आज ओमान के खिलाफ एक अहम मैच खेलना है, जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ शानदार जीत के बाद इंडिया ए को पाकिस्तान ए के खिलाफ बीते रविवार को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. आज करो या मरो के मैच में वैभव से फिर पुराने धमाके की उम्मीद होगी.
पाकिस्तान ए के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के 45 रन बनाकर आउट होते ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और टीम सिर्फ 136 रन पर ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान ने 40 गेंद रहते लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया. पाकिस्तान ए अपनी जीत के साथ पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. अब पाकिस्तान ए के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय पेस अटैक में सुधार की जरूरत है.
कब, कहां और कैसे देखें IND A vs OMN लाइव मैच?
- यह मैच मंगलवार, 18 नवंबर को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
- टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा और मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.
- मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. सोनीलिव ऐप और वेबसाइट, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन वैभव के नाम
वैभव सूर्यवंशी टूर्नामेंट में हुए दो मैच में 94.50 की अद्भुत औसत से 189 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 270.00 का रहा. यूएई के खिलाफ पहले मैच में वैभव ने धुआंधार 144 रन बनाए थे. पाकिस्तान के विरुद्ध उनके बल्ले से 45 रन निकले थे. वह 16 चौके और 18 छक्के लगा चुके हैं.
भारत ए का स्क्वॉड: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, जितेश शर्मा (कप्तान), नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, विजयकुमार वैशाख, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, नमन धीर और सूर्यांश शेडगे
ओमान का स्क्वॉड: हम्माद मिर्जा (कप्तान), सुफियान यूसुफ, करण सोनावले, वसीम अली, आर्यन बिष्ट, नारायण सैशिव, जिक्रिया इस्लाम, मुजाहिर रजा, शफीक जान, समय श्रीवास्तव, जय ओडेद्रा, पृथ्वीकुमार माची, हसनैन शाह, शुएब अल बलुशी, उबैद उल्लाह और एमडी यूसुफ
सारांश:
भारत बनाम ओमान-A मैच में वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया, 70 गेंदों में 189 रन ठोकते हुए 18 छक्के और 16 चौके जड़े। उनकी इस विस्फोटक पारी के बाद आज फिर एक अहम मुकाबला होने वाला है, जहां सूर्यवंशी से दोबारा दमदार खेल की उम्मीद की जा रही है। क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें इस मैच पर टिकी हैं।
