18 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है. जियो स्टूडियोज और A B62 स्टूडियोज के बैनर तले धुरंधर को बनाया गया है. 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने मंगलवार को रिलीज किया. जिसमें रणवीर सिंह का नया और खूंखार अवतार देखने को मिला. 4.07 मिनट का ट्रेलर हर एक फैन को इंप्रेस कर देता है. आदित्य धर ने भी जोरदार एक्शन और दमदार स्टारकास्ट का मेल बैठाया है. ट्रेलर देखते ही ट्विटर (X) पर भी हलचल मच गई है. सब अपना अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए बताते हैं धुरंधर का ट्रेलर देख कौन क्या कह रहा है.
धुरंधर का ट्रेलर इसकी कहानी से भी अवगत कराता है. बेशक एक बार फिर आंतकवाद पर आधारित कहानी को लेकर आदित्य धर लौटे हैं लेकिन इस बार उन्होंने इसमें मल्टीस्टार का तड़का लगाया है. करीब 4 मिनट के ट्रेलर में मेकर्स ने संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन से लेकर रणवीर सिंह के किरदारों से परिचित करवा दिया है. ट्रेलर साबित करता है कि हर किरदार को फुल स्क्रीन टाइम दिया गया है.
चौंका देता है अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल का किरदार
ट्रेलर देखकर लगता है अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल नेगेटिव किरदारों में हैं. दोनों ही खूंखार, जल्लाद और कसाई जैसे किरदार के रूप में नजर आ रहे हैं. जो इंसान की जान तो ऐसे ले रहे हैं जैसे किसी गुड्डे की. कुछ सीन्स एनिमल या दूसरी वॉयलेंस वाली फिल्मों से भी ज्यादा हिंसक है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर सोशल मीडिया एक्स पर भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
अक्षय खन्ना लूट ले गए सारी लाइमलाइट
हाई-क्वालिटी फिल्म के साथ बोल्ड का तड़का
क्रेजी कर देता है धुरंधर का ट्रेलर
रणवीर के लुक पर फिदा हुई पब्लिक
अर्जुन रामपाल खा गए सबको
सारांश:
फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों में उत्साह भर दिया है। 4 मिनट के इस धमाकेदार ट्रेलर में अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के जबरदस्त अभिनय ने रणवीर सिंह पर भारी पड़ते हुए सुर्खियां बटोरीं। एक तरफ कोई कसाई बना तो कोई जल्लाद, ऐसे ताकतवर किरदारों की झलक ने इस फिल्म के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
