नई दिल्ली 19 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत के बाद से ही उनकी संपत्ति को लेकर खूब विवाद हो रहा है. ये विवाद अब तक जारी है. करिश्मा के बच्चे कई दिनों से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. अब उन्होंने वसीयत को लेकर एक नई याचिका दायर की है.
पिछले दिनों उन्होंने अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव पर झूठी और लालची होने का आरोप लगाए थे. उन्होंने ये भी बात रखी थी कि वसीयत में उन्होंने झूठे सिग्नेचर किए हैं. अब इसी मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. करिश्मा के बच्चों ने अब प्रिया के खिलाफ एक नई याचिका दायर की है, साथ ही कोर्ट से ये बड़ी मांग भी की है.
संपत्ति विवाद में आया नया मोड़
संजय कपूर की अपार संपत्ति को लेकर चल रहे बड़े विवाद में आए दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आ जाता है. अब इस विवाद में एक नया मोड़ आया है कि करिश्मा कपूर के बच्चे सामायरा और कियान चाहते हैं कि उनकी सौतेली मां प्रिया सचदेव संपत्ति को लेकर अभी कोई छेड़छाड़ न करें. बच्चों ने उनके खिलाफ नई याचिका दायर की है. उन्होंने अदालत से मांग की है कि जब तक ये मामले पूरी तरह से सुलझ नहीं जाता है, तब तक प्रिया को संजय की किसी भी संपत्ति को ट्रांसफर करने या उसमें कोई बदलाव करने का कोई हक नहीं दिया जाए. स याचिका पर सुनवाई 20 नवंबर को होनी है, और आगे की जानकारी का इंतजार है.
करिश्मा कपूर के बच्चों ने जांच की भी की थी मांग
इससे पहले करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चों सामायरा और कियान ने 11 नवंबर को कार्ट से उस असली वसीयत की जांच की गुजारिश की थी, जिसे प्रिया ने अक्टूबर में पेश किया था.बच्चों का कहना था कि उस वसीयत में काफी झोल हैं. उन्होंने वसीयत में सिग्नेचर को लेकर भी आपत्ति जताई थी. लेकिन प्रिया ने इनका विरोध किया था. फिर 17 नवंबर को जॉइंट रजिस्ट्रार ने सामायरा और कियान की याचिका पर दोबारा सुनवाई की थी. जॉइंट रजिस्ट्रार ने प्रिया सचदेव और श्रद्धा सूरी मारवाह को निर्देश दिया कि वे तीन हफ्तों के भीतर अपनी आपत्ति का लिखित जवाब पेश करें.
बता दें कि अब ये मामला 16 दिसंबर को सुना जाएगा. आज करिश्मा कपूर भले ही इस कानूनी लड़ाई का कहीं भी कोई हिस्सा न हों, लेकिन अपने बच्चों सामायरा और कियान की ओर से कोर्ट में मौजूद जरूर रहती हैं.
सारांश:
संजय कपूर की संपत्ति को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब करिश्मा कपूर के बच्चों ने कोर्ट में नई याचिका दाखिल की है। उन्होंने संपत्ति के बंटवारे और अधिकारों को लेकर अदालत से बड़ी मांग की है। इससे पारिवारिक विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
