नई दिल्ली 20 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ).  हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ ऐसे नाम हैं जिनके गाने बजते ही कदम अपने आप ही थिरक उठते हैं. फिर आपको भाषा समझ आए या न आए लेकिन हरियाणवी गानों की बीट इतनी कैची और ट्रेंडिंग होती है कि आप वाइब करने पर मजबूर हो जाएंगे. सपना चौधरी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की शान हैं. उनके गानों ने इस इंडस्ट्री को एक नए मुकाम पर पहुंचाया. सपना को तेरे आंखां दा काजल से देशभर में लोकप्रियता मिली, लेकिन आज आपको एक ऐसी सिंगर से रूबरू करवाने जा रहे जिनके गाने भी शोले बरसाते. अगर एक बार आपने स्पॉटिफाई या यूट्यूब म्यूजिक पर इन गानों की प्लेलिस्ट लगा दी और लूप पर सुनते ही चले जाएंगे. ये सिंगर प्रांजल दहिया हैं.

जिप्सी– प्रांजल दहिया का ये ट्रैक सबसे पॉपुलर गाने में से एक है. जिप्सी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इस गाने पर इंस्टाग्राम पर मिलियन्स में रील बने थे. एक वक्त ऐसा था. हर कोई इस ट्रेंडिंग गाने पर रील बना रहा था. मेरा बालम थानेदार में एक्ट्रेस को बेहद कूल और कैजुअल लुक में देखा गया था. इस गाने के यूट्यूब पर 539 मिलियन व्यूज हैं.

52 गज का दामन- यह उनका सबसे हिट गाना माना जाता है. इस गाने को सिंगर: रेणुका पंवार ने गाया था और इसके बोल मुकेश जाजी द्वारा लिखे गए थे. इस गाने का म्यूजिक म्यूजिक- अमन जाजी ने दिया था. 

नाचूंगी डीजे फ्लोर पर– यह गाना भी बहुत प्रसिद्ध है और इसके व्यूज भी मिलियन में है. गाने में प्रांजल दहिया का डांस बहुत चर्चा में रहा है. उन्होंने डांस मूव्स से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. वो लहंगा-चोली पहनकर हरयाणवी चोरों का दिल ले गई थीं. 

चमक धूप की- यह गाना के डी (KD) के साथ है और रिलीज के बाद तेजी से लोकप्रिय हुआ. वीडियो में प्रांजल दहिया की लव स्टोरी दिखती है और इसे तीन दिन में 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. ये एक रोमांटिक और इमोशनल गाना है जिसकी कहानी पर्दे पर प्यार और भावनाओं के साथ पेश की गई है.

पानी लेवन चाली– ये प्रांजल दहिया के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. घागरा-चोली पहन प्रांजल दहिया ने पारंपरिक हरियाणवी लुक में आंखों से कल्त ही कर डाला था. उनकी कातिलाना अदाओं पर फैंस दिल हार बैठे थे.

इन म्यूजिक वीडियोज की बदौलत आज प्रांजल दहिया 24 साल की उम्र में हरियाणा की सबसे सफल और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. वो अभिनय और डांस से बड़े-बड़ों को ढेर कर देती हैं.


सारांश:
प्रांजल दहिया के नए और धमाकेदार 5 गाने इतनी तेजी से वायरल हो रहे हैं कि उनके सामने सपना चौधरी का मशहूर गाना ‘तेरी आंखों दा ये काजल’ भी फीका पड़ सकता है। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग, स्टाइल और एनर्जी वाले डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं और लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *