24 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) अमेरिका में FBI डायरेक्टर काश पटेल पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. उन पर आरोप है क उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और कंट्री सिंगर एलेक्सिस विल्किंस को सुरक्षा देने के लिए सरकारी एजेंटों और फेडरल एजेंटो का इस्तेमाल किया. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद अमेरिकी खुफिया तंत्र में हलचल बढ़ गई है और आलोचको ने इसे FBI प्रोटोकॉल के खिलाफ बताया है. मामले की शुरुआत नेशनल राइफल एसोसिएशन (NRA) के अटलांटा में हुए कार्यक्रम से हुई, जहां एलेक्सिस विल्किंस परफॉर्म कर रही थीं. रिपोर्ट के अनुसार वह FBI की लोकल फील्ड ऑफिस की SWAT टीम के दो एजेंटो के साथ पहुंचीं, जिन्हें कथित तौर पर डायरेक्टर पटेल के आदेश पर भेजा गया था.

एजेंटो ने वेन्यू की सुरक्षा जांची और खतरा न मिलने पर वापस लौट गए. यही बात काश पटेल को नागवार गुजरी. उन्होंने टीम कमांडर को फटकार लगाई क उनकी गर्लफ्रेंड को ‘जरूरी सुरक्षा’ दिए बिना टीम वापस लौट क्यों गई. यह असामान्य इसलिए माना जा रहा है क SWAT टीम उन ऑपरेशनो में लगाई जाती है जहां बंधक संकट, हाई-रिस्क ऑपरेशन या बड़े खतरे वाले हालात हों. कई पूर्व अधिकारियों ने NYT को बताया कि डायरेक्टर की ओर से इस तरह SWAT का उपयोग ‘बेहद अनोखा’ और बिना योजना जैसा दिखाई देता है.

प्राइवेट जेट के इस्तेमाल का भी आरोप

रिपोर्ट में दावा है कि विल्किंस के नैशविले और अन्य शहरों में होने वाले कार्यक्रमों में भी FBI एजेंटो को सुरक्षा के लिए लगाया गया. यही नहीं, वह मई में लंदन में हुए एक बंद-दरवाजा सुरक्षा सम्मेलन में भी पटेल के साथ गईं, जहां अमेरिकी दूतावास के FBI कर्मियो ने उन्हें वेन्यू तक पहुंचाया. सबसे ज्यादा चर्चा प्राइवेट जेट पर हो रही है. नियम के अनुसार FBI डायरेक्टर सुरक्षा कारणों से सरकारी विमान का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन निजी यात्राओं के खर्च की भरपाई उन्हें वाणिज्यिक टिकट के हिसाब से करनी होती है. आरोप है क काश पटेल ने कई बार ब्यूरो के छोटे प्राइवेट जेट और एक बार बोइंग 757 का उपयोग निजी यात्राओं के लिए किया- जैसे नेवादा जाना या टेनेसी में विल्किंस से मुलाकात.

काश पटेल के प्रवक्ता क्या बोले?
काश पटेल के प्रवक्ता बेन विलियमसन का कहना है कि यह सुविधाएं सिर्फ इसलिए दी गईं क्योंकि एलेक्सिस विल्किंस को ‘सैकड़ों विश्वसनीय मौत की धमकियां’ मिली हैं और एजेंसी उसकी सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर के खर्च पिछले अधिकारियों के बराबर ही हैं और ‘गलत नीयत वाली आलोचनाएं FBI के मिशन को रोक नहीं सकतीं.’ लेकिन पूर्व एजेंटो का कहना है क ऐसे फैसले एजेंसी की प्राथमिकताओं को बिगाड़ते हैं. यह भी तब जब काश पटेल खुद FBI के बजट में भारी कटौती का सार्वजनिक समर्थन कर चुके हैं.

सारांश:
काश पटेल अपनी गर्लफ्रेंड की दीवानगी में हदें पार कर बैठे, जिसके बाद FBI ने उन्हें नजरअंदाज नहीं किया और सीधे पहरे में ले लिया। घटना का नजारा देख एजेंट भी हैरान रह गए।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *