इस्लामाबाद 03 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पाकिस्तान के एक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में पड़े हैं. इस बीच हाल ही में एक और पूर्व पीएम अनवार-उल-हक पर अटैक की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक उन पर कई राउंड फाइरिंग की गई है. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूत्रों ने दावा किया है कि अनवार-उल-हक को क्वेटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर वो जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं. बता दें कि ये वही अनवार हैं, जिन्होंने भारत को लेकर कई अनाप-शनाप बाते बोली हैं. इन्होंने ही लाल किला ब्लास्ट पर चौंकाने वाला स्टेटमेंट दिया था.

कौन हैं अनवार-उल-हक?

अनवार-उल-हक पर हुई फायरिंग के बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. हालांकि, अभी इस मामले में आगे की डीटेल आनी बाकी है. बता दें कि अनवार को शहबाज शरीफ ने कार्यकाल पूरा होने पर कुछ दिनों के लिए अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया था. इसके अलावा अनवारुल हक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के फर्जी पीएम भी रह चुके हैं और वो कई बार अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में आते रहते हैं.

दिल्ली ब्लास्ट पर कही थी घटिया बातें

ये वही अनवार-उल-हक हैं, जिन्होंने दिल्ली लाल किले के पास हुए ब्लास्ट पर घटिया बयान दिया था. उन्होंने पीओके में आयोजित एक ईवेंट के दौरान कहा था कि लाल किले ब्लास्ट के पास हुआ ब्लास्ट बलूचिस्तान में भारत द्वारा कथित कार्रवाई के जवाब में किया गया था. उन्होंने जोश-जोश में अपने ही देश की पोल खोल दी थी.

उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि ‘अगर तुम बलूचिस्तान को खून-खून करते रहोगे तो हम भारत को लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक मारेंगे. अल्लाह के फजल से हमने किया है और वो अभी तक लाशें गिन नहीं पाए हैं’. अनवारुल ये बयान उन मासूम नागरिकों की मौत पर दिया था, जो दिल्ली पर हुए अटैक में मारे गए थे.

सारांश:
भारत पर विवादित बयान देने वाले पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अनवारुल हक पर गोलीबारी की गई। लाल किला ब्लास्ट को लेकर उनके बयान के बाद से वे चर्चा में थे। हमले में उनके घायल होने की खबर है, और घटना ने पाकिस्तान की राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *