03 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को द फैमिली मैन डायरेक्टर राज निदिमोरु संग गुपचुप शादी की. उन्होंने वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए इस गुडन्यूज को फैंस के साथ शेयर भी किया. अब सामंथा को शादी में दूल्हा राजा ने क्या गिफ्ट दिया, इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. डायरेक्टर ने अपनी दुल्हनिया को करोड़ों रुपये का तोहफा दिया है. चलिए बताते हैं सामंथा को मुंहदिखाई में क्या गिफ्ट मिला है.

सामंथा और राज की शादी की तस्वीरों में सभी का ध्या एक्ट्रेस की वेडिंग रिंग पर गया. डायमंड की खास अगूंठी की कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई गई. अब इस लग्जरी तोहफे के अलावा नई नवेली दुल्हन को एक और लग्जरी तोहफा मिला है.

सामंथा को शादी में क्या गिफ्ट मिला
एशियानेट की रिपोर्ट के मुताबिक, राज निदिमोरु ने अपनी नई नवेली दुल्हन को मुंह दिखाई में हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक खूबसूरत घर की चाबियां तोहफे में दी हैं. जिसे देखकर सामंथा भी चहक पड़ी हैं. हालांकि इस बारे में ऑफिशियल कपल ने नहीं बताया है. मगर इस घर की कीमत करोड़ों रुपये में हैं.

सामंथा और राज कब आए पास-पास
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु दोनों को जिदंगी ने दूसरा मौका दिया है. सामंथा की पहली शादी जहां नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से हुई थी तो राज की पहली शादी श्यामली डे से. दोनों की ही शादी टूट गई. सामंथा और राज को सिटाडेल पर साथ काम करते हुए प्यार हुआ और अब दोनों ने शादी कर ली है.

दोनों हैं तलाकशुदा
सामंथा जब सिटाडेल पर काम कर रही थीं तो उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. ऐसे में राज ने उनका ख्याल रखा और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. राज ने साल 2022 में ही श्यामली डे से तलाक लिया था तो सामंथा का तलाक 2021 में हुआ.

सारांश:
शादी के बाद राज ने अपनी नई दुल्हन सामंथा प्रभु को शानदार तोहफा दिया। आलीशान घर और महंगे उपहार देखकर सामंथा बेहद खुश हुईं। इस कपल की खुशी और भव्य अंदाज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *