नई दिल्ली 04 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : शाहरुख खान का ‘बोलो जुबां केसरी’ वाला गुटखा का विज्ञापन एक तरह से पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुका है. इस पर बने मीम्स ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वैसे ‘बोलो जुबां केसरी’ सुनते ही दिमाग में सबसे पहला नाम अजय देवगन का आता है. लेकिन बाद इस विज्ञापन से टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी जुड़ गए. लोगों ने इस विज्ञापन के लिए एक्टर्स की आलोचना भी की. इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इस विज्ञापन पर बात करते हुए नजर आते हैं.
शाहरुख खान हाल ही में दिल्ली की एक हाई-प्रोफाइल शादी में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे. इस बीच दुल्हन ने स्टेज पर ही किंग खान से बोलो जुबां केसरी वाला डायलॉग बोलने की रिक्वेस्ट कर दी. दुल्हन की इस बात पर शाहरुख खान ने जो जवाब दिया है, वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान ने हंसी-मजाक में टाल दी बात
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने अपने ह्यूमर से रिक्वेस्ट को टाल देते हैं और हंसते हुए वह दुल्हन से कहते हैं, ‘एक बार बिजनेस वालों के साथ बिजनेस कर लो, जान नहीं छोड़ते. गुटखा वाले भी न यार. हर बार जब करता हूं, तो पैसे लेता हूं डार्लिंग. अपने पापा को कह देना तुम. अच्छी बातें करवा लो न यार.’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शाहरुख खान आगे कहते हैं, ‘यहां (शादी में) थोड़े ही न जुबां केसरी-जुबां केसरी करेंगे. बैन हो चुकी हैं चीजें. बिल्कुल भी गलत बातें मत करो. मुझे भी बैन करवा दोगी. वैसे भी, मेरी फैन हो या विमल की फैन हो तुम?.’ सुपरस्टार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डांस परफॉर्म करते हुए दिखे शाहरुख खान
हाई प्रोफाइल शादी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान के चलेया गाने पर डांस करते हुए नजर आते हैं. वह शानदार डांस मूव्स करते हैं और मुस्कुराते हुए दुल्हन को डांस फ्लोर पर उनके साथ जुड़ने के लिए इशारा करते हैं, लेकिन वह मना कर देती है और नर्वस होकर मुस्कुराती है.
किंग फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की अगली फिल्म किंग होगी, जो 2026 में रिलीज होने वाली है. वैसे अभी तक मूवी की आधिकारिक रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है. इसमें सुहाना खान भी नजर आएंगी और यह उनकी थिएटर्स में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी. ‘किंग’ के बाद शाहरुख खान यश राज फिल्म्स की ‘पठान 2’ के साथ वापसी कर सकते हैं, जो साल 2023 की मूवी एक्शन फिल्म का सीक्वल है.
सारांश
शाहरुख खान (SRK) की एक शादी में दुल्हन ने उनसे मजेदार और अनोखी डिमांड की। उसने कहा, “मुझे बैन करवा दोगी?” और SRK से ‘जुबां केसरी’ बोलने को कहा। किंग खान का रिएक्शन तुरंत वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसी आई। यह वीडियो फैन्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
