नई दिल्ली 04 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारत की टी20 टीम से बाहर किए जाने का जवाब रिंकू सिंह ने बल्ले से दिया है. बीते दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया, जिसमें रिंकू सिंह को जगह नहीं दी. बिना किसी वजह के सेलेक्टर्स ने उन्हें ड्रॉप कर दिया, जिसके बाद रिंकू ने तूफानी बैटिंग से तहलका मचाया. दरअसल, रिंकू का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चडीगढ़ के खिलाफ गरजा. उन्होंने 240 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
रिंकू सिंह को क्यों किया गया बाहर?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह का नाम न देखकर हर किसी को हैरान हुई. मैच फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू को अचानक टीम से ड्रॉप किया जाना चौंकाने वाला था. उन्होंने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ चौका लगाकर टीम इंडिया को खिताब जिताया. टी20 में रिंकू ने अब तक खेले 35 मुकाबलों की 25 पारियों में 160 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. ऐसे में उन्हें आगामी सीरीज के लिए टीम से बाहर करना सेलेक्टर्स के फैसले पर सवाल खड़े करता है.
240 के स्ट्राइक रेट से गरजा बल्ला
टीम से निकाले जाने के बाद रिंकू सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बाजुओं का दम दिखाया है. उत्तरप्रदेश के इस बल्लेबाज ने चडीगढ़ के खिलाफ यह धुआंधार बल्लेबाजी की. रिंकू सिंह 5वें नंबर पर आए और 10 गेंदों में 24 रन बनाकर गेंद के धागे जरूर खोल दिए. उन्होंने 240 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. रिंकू की पारी में दो चौके और इतने ही छक्के भी शमिल रहे. रिंकू की इस विस्फोटक पारी ने टीम को 200 का आंकड़ा पार कराने में बड़ी भूमिका निभाई.
टीम ने बनाए 212 रन
उत्तर प्रदेश ने रिंकू सिंह की धुआंधार पारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए माधव कौशिक और समीर रिजवी ने शानदार अर्धशतक जड़े. माधव के बल्ले से 7 चौके और दो छक्के देखने को मिले, जबकि रिजवी ने अपनी पारी में 6 चौके और तीन छक्के उड़ाए. इनके अलावा सिद्धार्थ यादव ने 12 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों के साथ 28 रन की तेज पारी खेली.
मध्य प्रदेश के खिलाफ ठोके थे 65 रन
रिंकू सिंह ने हैदराबाद के खिलाफ 14 रन पर आउट होने से पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकी थी. उन्होंने 65 रन की पारी खेली थी. रिंकू ने 42 गेंदों में 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए थे, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.
सारांश:
रिंकू सिंह ने टीम से बाहर किए जाने के बाद जोरदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 240 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके इस धमाकेदार innings को सेलेक्टर्स के लिए करारा जवाब माना जा रहा है। रिंकू ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए कितना महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
