नई दिल्ली 08 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर काफी बातें हुई थीं लेकिन नतीजे सामने हैं रोहित ने पूरी सीरीज में 201 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने दो शानदार शतक और एक नाबाद, बेहद खूबसूरत अर्धशतक जड़ दिया. खेल में अंततः एक ही चीज़ मायने रखती है. परफॉर्मेंस और इन दोनों दिग्गजों ने भारत के लिए एक बार फिर इसे साबित किया. अब जो सवाल उठ रहा है वो ये है कि रोहित-विराट तो 20027 तक रहेंगे क्या गंभीर को जाना पड़ेगा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में  रोहित ने नींव शानदार ढंग से रखी औरफिर कोहली ने अपने बेहतरीन स्ट्रोक प्ले से उस पर बुलंद इमारत का निर्माण किया. जो भी लोग मैच ध्यान से देख रहे थे, उन्होंने साफ देख लिया होगा कि दोनों खिलाड़ियों में अभी भी वही भूख और जज़्बा है. तीसरे मैच में रोहित की फील्डिंग लाजवाब थी कई शानदार डाइव्स, बाउंड्री रोकना, और टीम को लगातार प्रेरित करना वहीं कोहली पूरे मैच में अपनी क्लास का सबूत देते रहे और यही असली कमिटमेंट है.

रो-को को लगे पर, गंभीर को लगा डर!

साल खत्म होते हुए भारतीय प्रशंसकों के लिए यह साफ संदेश है कि “रो-को” 2026 तक और संभवतः 2027 तक भी भारतीय क्रिकेट का अटूट हिस्सा रहेंगे. जब तक ये दोनों मैदान पर हैं, विश्वभर के स्टेडियम भरे रहेंगे इसका भरोसा कायम है. वहीं फैंस अब ये कहने लगे है कि रो-को तो 2027 तक रुक गए पर बोर्ड के आश्वशासन के बावजूद गंभीर नहीं टिक पाएंगे. बीसीसीआई ने भले ही गौतम गंभीर को 2027 तक कोच बना दिया हो पर चीजे बहुत तेजी के साथ बदल रही है.
भारत ने सीरीज 2–1 से जीत ली यह गौतम गंभीर के नेतृत्व में सफेद गेंद क्रिकेट की एक और जीत है. रेड-बॉल क्रिकेट में जहां गंभीर लगातार नतीजे नहीं दे पाए हैं, वहीं व्हाइट-बॉल में उनका रिकॉर्ड वनडे फॉर्मेट में रोहित विराट बेहतर करते जा रहे है. टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार और वनडे में विराट-रोहित का फिर से बढ़ता वर्चस्व गंभीर के लिए अच्छे संकेत नहीं है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से अब दक्षिण अफ्रीका सीरीज तक गंभीर के लिए कहानी काफी हद तक बदल चुकी है.

टी-20 सीरीज में सेंटा कौन?

अब फोकस शिफ्ट होगा उस फॉर्मेट की ओर जिसकी आने वाले दो महीनों में सबसे ज्यादा अहमियत है टी20 क्रिकेट. और इस फॉर्मेट में भारत के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बल्कि स्थिति तो यह है कि अगर दक्षिण अफ्रीका भारत को कड़ी टक्कर दे पाए, तो वह एक बड़ा अपसेट होगा. अचानक, भारतीय क्रिकेट की तस्वीर अब उतनी धुंधली नहीं लग रही. कोहली और रोहित अब आराम से क्रिसमस मना सकते हैं यह जानते हुए कि उन्होंने पिछले एक महीने में अपने फैंस को ढेरों उपहार दे दिए हैं. ये कहने में कोई गुरेज नहीं कि वो सीरीज में सेंटा की तरह खेले और अब टी-20 सीरीज में कौन सेंटा बनेगा इसका इंतजार सबको रहेगा.

सारांश:
रोहित शर्मा और विराट कोहली के मजबूत प्रभाव और टीम में बढ़ते दबाव के बीच गौतम गंभीर के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद बड़ी खबर सामने आ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार गंभीर की रणनीति उलटी पड़ती दिख रही है, जिससे टीम मैनेजमेंट में तनाव बढ़ गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *