नई दिल्ली 08 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . इस वक्त भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ चल रहा है. साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर माहौल अभी से गरम हो चुका है. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे या नहीं इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इन दोनों ने पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी कर आलोचकों को जवाब दिया. टीम के अंदर की बातें मीडिया में आने को लेकर टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तंज कसा.
भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कमर कस ली है. टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सीरीज शुरू होने से पहले मीडिया से बात की. उन्होंने पूछे गए हर सवाल का जवाब बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया. कप्तान ने पिच को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि मैंने तो अब तक उसे देखा ही नहीं. इससे पहले की वहां जाता और पिच देखता आप सबने मुझे पकड़ लिया.
सूर्यकुमार यादव से जब टीम कॉम्बिनेशन और प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ा. कप्तान ने कहा, अरे क्या बात कर रहे हैं. इसका जवाब तो हमारे से ज्यादा अच्छे से आपको पता होना चाहिए. टीम हमारे पास आने से पहले तो आप सबको इसके बारे में पता चल जाता है.
सूर्यकुमार ने कहा, हमने पिछले कुछ मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन और टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. जब टीम में सबकुछ ठीक चल रहा है तो उसमें बदलाव करने की जरूरत नहीं होती. हम भी उसी फार्मुला को लेकर चलते हैं. हमने भी पिछले दिनों बदलाव कम ही किए हैं. अभी टी20 वर्ल्ड कप में कुछ महीने बचे हैं. जैसे जैसे समय करीब आता जाएगा उसके हिसाब से हमारी टीम सेट नजर आएगी.
सारांश:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने खबरों के लीक होने पर मीडिया को निशाने पर लिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मीडिया को खिलाड़ियों से पहले ही सब कुछ कैसे पता चल जाता है। सूर्या का यह बयान टीम से जुड़ी अंदरूनी जानकारी के लगातार बाहर आने पर उनकी नाराज़गी दर्शाता है।
