नई दिल्ली 08 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में सिर्फ दो महीने बचे हैं, इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने एक मुश्किल खड़ी हो गई है. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के नियंत्रण वाली JioStar ने ICC को सूचना दी है कि वह मीडिया राइट्स की डील से पीछे हटना चाहती है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह डील चार साल के लिए हुई थी, लेकिन दो साल बचे होने के बावजूद JioStar बड़े वित्तीय नुकसान की वजह से यह डील खत्म करना चाहती है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि JioStar ने 2024-25 में स्पोर्ट्स कॉन्ट्रैक्ट पर संभावित नुकसान के लिए अपने प्रावधान को दोगुना कर दिया है. यह पिछले साल के 12319 करोड़ रुपये से बढ़कर 25760 करोड़ रुपये हो गया है. जितनी कमाई होने की उम्मीद थी, यह उससे कम है. भारत सरकार द्वारा रियल-मनी गेमिंग पर बैन लगाने के बाद JioStar की मुश्किलें और बढ़ गईं. Dream11 और My11Circle जैसे प्लेटफॉर्म खेल के सबसे बड़े विज्ञापनदाता थे. इनके हटने से JioStar को लगभग 7000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
नए ब्रॉडकास्टर की तलाश
JioStar से आधिकारिक नोटिस मिलने के बाद ICC ने भारत में 2026-29 चक्र के लिए फिर से मीडिया राइट्स बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार ICC इन राइट्स के लिए 2.4 बिलियन डॉलर (लगभग 20000 करोड़ रुपये) की मांग कर रहा है. जबकि 2024-27 के पिछले राइट्स की कीमत 3 बिलियन डॉलर (लगभग 27000 करोड़ रुपये) थी, जिनमें हर साल कम से कम एक पुरुष टूर्नामेंट शामिल था. ICC ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI), नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो से संपर्क किया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ज्यादा कीमत होने के कारण किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई.
अगर ICC को 2027 तक के लिए कोई नया ब्रॉडकास्टर नहीं मिलता है, तो JioStar को मजबूरी में अपना बचा कॉन्ट्रैक्ट पूरा करना पड़ेगा. भारत में एक बड़ा ब्रॉडकास्टर होने के बावजूद सोनी (SPNI) का मानना है कि ICC की कीमत अभी भी बहुत ज्यादा है. भले ही सोनी के पास एशिया कप, न्यूजीलैंड क्रिकेट और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के राइट्स हैं, लेकिन स्पोर्ट्स मीडिया बाजार के दबाव के कारण सोनी को भी इस साल जुलाई-अगस्त में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के डिजिटल राइट्स JioStar को सब-लाइसेंस करने पड़े थे, ताकि जोखिम कम हो सके.
भले ही JioStar को भारी नुकसान हो रहा हो. लेकिन क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ICC को काफी फायदा हो रहा है. ICC ने 2024 में 474 मिलियन डॉलर का मुनाफा दर्ज किया. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले देखना दिलचस्प होगा कि ICC क्या करता है.
सारांश:
T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ICC को बड़ा झटका लगा है। JioStar ने प्रसारण अधिकारों से पीछे हटकर ICC को मुश्किल में डाल दिया है। अब ICC नए ब्रॉडकास्टर की तलाश में जुट गया है, ताकि टूर्नामेंट का प्रसारण बिना बाधा के पूरा हो सके। यह कदम आयोजन से जुड़ी तैयारियों पर भी असर डाल सकता है।
