नई दिल्ली 09 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो )  तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के बाहर होने की खबर के बीच इंग्लैंड को भी करारा झटका लगा है. 35 साल के इंग्लिश पेसर मार्क वुड भी बाएं घुटने की इंजरी के चलते पूरी एशेज सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान मार्क वुड को ये चोट फिर से उभर आई थी, जिसके बाद वह ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए थे. इस तरह वह 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने जा रहे फाइनल थ्री टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

अब इस चोट से उबरने के लिए मार्क वुड सप्ताह के अंत तक स्वदेश लौटेंगे और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले होने वाले रिहैब प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. घुटने की चोट से मार्क वुड लंबे समय से परेशान रहे हैं. इस साल फरवरी में उनकी सर्जरी भी हुई थी. दोबारा चोट उभरने के बाद मार्क वुड की टेस्ट क्रिकेट में फिटनेस सवालों के घेरे में है.

इंग्लैंड ने वुड की जगह सरे के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को एशेज के स्क्वॉड में शामिल किया है. फिलहाल लायंस टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद फिशर ने दौरे के तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं, जिसमें लिलाक हिल में हुए अभ्यास मैच में जैक क्रॉली का विकेट भी शामिल है.

28 वर्षीय फिशर ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लायंस की हालिया पारी की हार में 31 ओवरों में 0/105 का प्रदर्शन किया था. फिशर ने अब तक एक टेस्ट मैच खेला है, जो 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ़ खेला जाएगा, जिसमें उन्होंने एंटीगुआ में 1/21 का मैच प्रदर्शन किया था.

सारांश

इंग्लैंड के प्रमुख तेज़ गेंदबाज मार्क वुड एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके बिना इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइन‑अप कमजोर मानी जा रही है, जिससे टीम को आगामी मुकाबलों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *