नई दिल्ली 11 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) जब से शुभमन गिल को भारतीय टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है तब से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी भी टूट चुकी है. इतना ही नहीं संजू सैमसन को अब प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिलती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में हुए पहले टी-20 में वह टीम से बाहर थे. आज न्यू चंडीगड़ के मुल्लांपुर में होने वाले दूसरे मुकाबले में भी उन्हें जगह मिलती मुश्किल नजर आ रही है. इस बीच टी-20 फॉर्मेट में शुभमन गिल की गिरती फॉर्म भी सवालों के घेरे में है.

पिछली 16 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं
भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल पर बतौर ओपनर बेहतर प्रदर्शन का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जो उनके खेल में भी देखा जा सकता है. खुद गिल को भी पता है कि कैसे उन्हें जबरदस्ती इस फॉर्मेट में एडजस्ट किया गया है जबकि यशस्वी जायसवाल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज टीम से बाहर हैं. रिकॉर्ड पर नजर डाले तो पता लगता है कि पिछली 16 टी-20 पारियों में गिल के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है. इस दौरान आठ पारियां तो ऐसी रही है, जिसमें वह 15 या उससे कम के स्कोर पर आउट हुए हैं. दूसरी ओर संजू सैमसन बतौर ओपनर अपनी पिछली 12 पारियों में तीन शतक जमा चुके हैं.

  • शुभमन गिल- तीनों फॉर्मेट में साल 2025 का प्रदर्शन
फॉर्मेटपारीरनऔसतSR100s50sHS
T20I1326326.3143.710047
वनडे114904988.7622112
टेस्ट1698370.263.751269
आईपीएल1565050155.870693

आकाश चोपड़ा ने भी उठाए सवाल
पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी टी-20 सेटअप में शुभमन गिल की जगह और उनके मौजूदा फॉर्म पर सवाल उठाया है. आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि गिल जरूरत से ज्यादा कोशिश करने के चक्कर में फेल हो रहे हैं.

सिर्फ संजू-यशस्वी नहीं अभिषेक शर्मा का भी दबाव
साल 2025 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए गिल का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा है. इसके उलट उनके खास दोस्त और सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने 2025 में 18 मैच में 397 गेंद पर 188.5 के स्ट्राइक रेट से 773 रन बनाए हैं, जिसमें 48 छक्के शामिल हैं – यानी हर मैच में लगभग तीन छक्कों का औसत. टी-20 विश्व कप से पहले भारत को इस प्रारूप में अब नौ और मैच खेलने हैं और गौतम गंभीर चाहेंगे कि उनके मुख्य बल्लेबाजों में से एक गिल इस प्रारूप में लय फिर हासिल कर लें.

सारांश

संजू सैमसन ने गिल से बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन शुभमन गिल पिछले 16 पारियों से फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं। इसके बावजूद टीम में सैमसन को बाहर क्यों रखा गया, यह सवाल क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *