नई दिल्ली 11 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म धुरंधर की रिलीज को एक हफ्ता पूरा होने वाला है. पिछले शुक्रवार रिलीज हुई यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर दनादन नोट छाप रही है. कमाल की बात है कि हर दिन मूवी का डबल डिजिट में कलेक्शन हो रहा है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी रणवीर सिंह की फिल्म खूब बिजनेस कर रही है. इस बीच ‘धुरंधर’ ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
धुरंधर के निर्माता जियो स्टूडियोज ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि फिल्म ने भारत में नेट 188.60 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को 28.60 करोड़ की ओपनिंग मिली थी और फिर वीकेंड पर 33.10 करोड़ और 44.80 करोड़ कमाए. ‘धुरंधर’ ने सप्ताह के दिनों (वीकडेज) में भी बढ़िया प्रदर्शन जारी रखा. सोमवार, मंगलवार और बुधवार को 24.60 करोड़, 28.60 करोड़ और 29.30 करोड़ का बिजनेस किया.
‘धुरंधर’ ने तोड़ा ‘सितारे जमीन पर’ का रिकॉर्ड
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने 6 दिनों में ओवरसीज मार्केट में 58 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 274.25 करोड़ हो गया. इसका मतलब है कि रणवीर की इस मल्टी-स्टारर फिल्म ने ‘सितारे जमीन पर’ की लाइफटाइम की कमाई (267.52 करोड़) को पछाड़ चुकी है. इसके अलावा ‘धुरंधर’ अजय देवगन की ‘रेड 2’ की कमाई को भी पीछे छोड़ चुकी है, जिसने दुनियाभर में 237.46 करोड़ का बिजनेस किया.
300 करोड़ क्लब में होगी धुरंधर की एंट्री?
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर जिस रफ्तार से बिजनेस कर रही है, उससे साफ है कि यह बहुत जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. अब इसका अगला टारगेट ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ है, जिसने दुनियाभर में 364.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
आदित्य धर ने किया ‘धुरंधर’ का डायरेक्शन
गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. वह फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. इसमें रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओ से प्रेरित है और इसे पाकिस्तान के ल्यारी टाउन में सेट किया गया है. यह पाकिस्तान का वो चर्चित टाउन है, जहां कभी डॉन रहमान डकैत का सिक्का चलता था. इस रोल को अक्षय खन्ना ने निभाया है. वहीं, रणवीर ने हमजा अली मजारी के किरदार में नजर आते हैं.
सारांश
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने दुनियाभर में छा जाते हुए छठे दिन भी ‘सितारे जमीन पर’ को पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर दर्शकों का दिल जीत लिया है।
