नई दिल्ली 17 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . करण जौहर इन बेहद खुश है. उनकी फिल्म ‘होमबाउंड’ को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2026) की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जगह मिल गई है. 16 दिसंबर को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ये घोषणा की है, दुनिया भर की 15 फिल्मों को इसमें जगह दी गई है. जिनमें से एक करण जौहर की है.
नीरज घायवान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’में विशाल जेठवा, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर नजर आए हैं.ये फिल्म पहले भी कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफ पा चुकी है. अब ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में आना करण जौहर के लिए बड़ी उपलब्धी है. ऐसे में करण जौहर का कहना है कि उनके लिए ये किसी सपने से कम नहीं.
करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी
करण जौहर ने हाल ही में ऑस्कर की ऑफिशियल शॉर्टलिस्ट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने एक खास नोट भी लिखा है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं तो समझ ही नहीं पा रहा हूं कि अपनी खुशी को कैसे बयां करूं. #HOMEBOUND का सफर मेरे और मेरी टीम के लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं. धर्मा प्रोडक्शंस के लिए ये बहुत खुशी और गर्व की बात है कि हमारी फिल्म यहां तक पहुंची है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने नीरज घायवान का भी शुक्रिया अदा किया है. जिन्होंने हमारे कई सपने सच कर दिए.’
करण की पोस्ट पर फैंस कर रहे रिएक्ट
करण जौहर की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उनके इस पोस्ट पर फैंस भी दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं. उनकी पोस्ट पर लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. ग्लोबल मंच पर पहुंचाने के लिए लोग उनकी टीम को भी शुभकामनाएं दे रहे हैं. दिग्गज फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी इससे एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े थे.
बता दें कि ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की ‘होमबाउंड’ की कहानी दो दोस्त मोहम्मद शोएब और चंदन कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अपने गांव में सामाजिक भेदभाव को देख इसे खत्म करने की ठान लेते हैं. उनका सपना होता है कि वे पुलिस की परीक्षा पाकर एक इज्जतदार जिंदगी जिएंगे. लेकिन जैसे-जैसे दोनों इस सफर में आगे बढ़ते हैं, उनकी दोस्ती और जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आ चुका होता है.
सारांश:
करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 के लिए टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में शामिल हो गई है। इस उपलब्धि पर करण जौहर बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है।
