नई दिल्ली 18 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. वजह है विजय का राजनीति में उतरने से पहले यह आखिरी फिल्म होना. अब मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, साथ ही विजय का दमदार नया लुक भी सामने आ गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.

यह फिल्म थलापति के फैंस के लिए खास इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि राजनीति में पूरी तरह उतरने से पहले यह विजय की आखिरी फिल्म बताई जा रही है. ‘जन नायकन’ एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. दूसरे गाने की घोषणा के साथ मेकर्स ने विजय का एक नया और बेहद धांसू लुक पोस्टर भी रिलीज किया है.

रिलीज होगा फिल्म का दूसरा गाना
थलापति के नए लुक में विजय एक जीप पर खड़े नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर सख्त भाव हैं, हल्की दाढ़ी है और उनके पीछे जंग के लिए तैयार योद्धाओं की एक फौज दिखाई दे रही है.बात आज रिलीज होने वाले गाने की करें तो फिल्म का यह नया गाना मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. उम्मीद की जा रही है कि यह ट्रैक पहले गाने ‘थलापति कचेरी’ की सफलता को आगे बढ़ाएगा, जो अपने एनर्जेटिक म्यूजिक और डांस बीट्स की वजह से काफी पसंद किया गया था.

पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी आएंगे नजर

फिलहाल गाने के टाइटल और थीम को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टर और प्रमोशन ने फैंस की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ा दी है. फिल्म का निर्देशन एच विनोथ कर रहे हैं. इसमें पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘जन नायकन’ को पोंगल 2026 पर रिलीज करने की तैयारी है.

बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी दो लोगों के बीच गहरे वैचारिक टकराव पर आधारित है, जिनका अतीत में एक कनेक्शन रहा है. कहानी तब नया मोड़ लेती है जब एक बच्चे का दबा हुआ डर पुराने जख्मों को फिर से जगा देता है और एक पूर्व पुलिस अफसर को ऐसे संघर्ष में उतरना पड़ता है, जो निजी दुश्मनी से कहीं आगे निकल जाता है.

यह भी चर्चा है कि फिल्म का रनटाइम तीन घंटे से ज्यादा हो सकता है और इसमें साइंस फिक्शन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे एलिमेंट्स भी देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, मेकर्स ने अभी इन बातों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

सारांश:
थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ का दूसरा गाना आज रिलीज होने जा रहा है। गाने के पोस्टर और टीज़र में विजय का दमदार नया अवतार सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर गाने को लेकर जबरदस्त चर्चा है और रिलीज से पहले ही यह ट्रेंड करने लगा है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *