एडिलेड 19 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : क्रिकेट के दो सबसे पुराने दुश्मन और उनकी सबसे बड़ी लड़ाई…ऐतिहासिक एशेज टेस्ट सीरीज का एडिलेड में खेला जा रहा तीसरा मुकाबला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास इंग्लैंड पर 356 रन की विशाल लीड. मैच पूरी तरह मेजबान कंगारुओं के कब्जे में. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 198 गेंद में 83 रन बनाकर जरूर लड़ाई की कोशिश की, लेकिन मिचेल स्टार्क की जादुई गेंद ने स्टंप उखाड़ते हुए उनका भी गेम ओवर कर दिया.

बोल्ड होते ही खुद पर झुंझलाए बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने सुबह के सत्र में जोफ्रा आर्चर के साथ नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 106 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड के एशेज अभियान में जान फूंकने की कोशिश की. इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बढ़त 85 रन तक सिमट गई. यह एडिलेड में इंग्लैंड के लिए नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. मिचेल स्टार्क की अंदर आती गेंद पर 83 रन पर बोल्ड होने के बाद स्टोक्स निराशा में खुद को कोसते हुए मैदान से बाहर निकले. उन्होंने 198 गेंद की पारी में संयमित पारी में आठ चौके लगाए जबकि आर्चर ने 51 रन का योगदान दिया.

12वीं बार मिचेल स्टार्क का शिकार बने बेन स्टोक्स
अगर बेन स्टोक्स को मिचेल स्टार्क का पसंदीदा शिकार कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ये टेस्ट क्रिकेट में 12वां मौका था, जब स्टार्क ने स्टोक्स को आउट किया, जिसमें छह मर्तबा तो बेन स्टोक्स क्लीन बोल्ड ही हुए हैं. स्टार्क अब सिर्फ रविचंद्रन अश्विन से ही पीछे हैं. महान भारतीय स्पिनर अश्विन ने बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा 13 बार आउट किया है. बेन स्टोक्स के साथ-साथ इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो को भी स्टार्क ने 12 बार निपटाया है.

तीन दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी में मैच
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 213 रन से की. ऑस्ट्रेलिया दिन की शुरुआत में आखिरी दो विकेट जल्दी से लेना चाहता था, लेकिन स्टोक्स और आर्चर डटे रहे. आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट भी लिए थे. स्टोक्स ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आगे बढ़कर चौका लगाया और 89 गेंदों में 50 रन की साझेदारी पूरी की, इसके बाद उन्होंने 159 गेंदों में एक रन लेकर अपना 37वां अर्धशतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका सबसे धीमा अर्धशतक, लेकिन उनकी टीम के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण अर्धशतक था. इंग्लैंड को 286 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 271 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड (नाबाद 132) और एलेक्स कैरी (नाबाद 52) की मदद से ऑस्ट्रेलिया के पास 356 रन की लीड हो चुकी है.

सारांश:
एशेज मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर बेन स्टोक्स पर दबदबा दिखाया। स्टोक्स 12वीं बार स्टार्क की गेंद पर आउट हुए और इस बार क्लीन बोल्ड होने के बाद वह खुद पर गुस्सा निकालते नजर आए। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जबकि स्टार्क ने अहम मौके पर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *