नई दिल्ली 22 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि रीता के बयानों की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. अब इस नोटिस पर रीता ने चुप्पी तोड़ी है और खुलासा किया कि कुमार सानू ने 30 लाख नहीं, बल्कि 50 करोड़ के हर्जाने की मांग की है.

बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में कुमार सानू की पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य ने कहा, ‘मैं सदमे में हूं. वह अपने तीन जवान बेटों की मां के खिलाफ केस कर रहे हैं. जो कागजात उन्होंने मुझे भेजे हैं, उसमें उन्होंने 50 करोड़ रुपये मांगे हैं. मुझे नहीं पता कुमार सानू को ऐसा सपना कैसे आ रहा है कि मेरे पास इतना पैसा है. यह वाकई बहुत दुखद है.’

रीता भट्टाचार्य ने कुमार सानू को दिया जवाब

रीता का कहना है कि इस कानूनी लड़ाई का असर उनके बच्चों की जिंदगी पर भी पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उन्हें कोर्ट में देख लूंगी और मैं सानू से हाथ जोड़कर बस यही विनती करूंगी कि कम से कम एक अच्छे इंसान बनने की कोशिश करें और मेरे तीन बच्चों के पिता बनें. अगर आप हमसे प्यार नहीं कर सकते, तो कम से कम हमें परेशान और प्रताड़ित करना तो बंद कर दें.’ कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य साल 1994 में अलग हो गए थे. उनके तीन बेटे हैं.

इस हफ्ते की शुरुआत में कुमार सानू ने बॉम्बे हाई कोर्ट में रीता के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. सिंगर का कहना है कि रीता ने हाल ही में जो इंटरव्यू दिए हैं और सोशल मीडिया पर जो बातें कही हैं, उससे उनकी छवि धूमिल हुई है. विरल भयानी और फिल्म विंडो को दिए इंटरव्यू में रीता ने आरोप लगाया था कि सानू ने उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था, उन्हें ढंग से खाना तक नहीं देते थे और इलाज के लिए भी मना कर दिया था. कुमार सानू की लीगल टीम ने जवाब देते हुए इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और छवि खराब करने वाला बताया.

साल 2001 में हुआ था कुमार सानू-रीता भट्टाचार्य का तलाक

इस केस में यह भी कहा गया है कि उनके 2001 के तलाक के समझौते में यह साफ लिखा था कि दोनों में से कोई भी एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाएगा और रीता अब इस कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ रही हैं. रीता भट्टाचार्य और कुमार सानू ने साल 1986 में शादी की थी, लेकिन सात साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद साल 2001 में उनका कानूनी तौर पर तलाक हो गया था.

सारांश:
गायक कुमार सानू की एक्स वाइफ ने 50 करोड़ रुपये के मानहानि केस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें प्रताड़ित न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस मामले का जवाब अदालत में देंगी और कानूनी तरीके से अपनी बात रखेंगी।रीता भट्टाचाय पर कुमार सानू ने दर्ज कराया मानहानि का केस

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *