नई दिल्ली 22 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुका है. इसे कपिल शर्मा होस्ट कर रहे हैं. नए सीजन में प्रियंका चोपड़ा पहली मेहमान बनकर पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पति निक जोनस से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया. प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार निक जोनस को हाजमोला खिला दिया था, जिसके बाद उनका मजेदार रिएक्शन देखने लायक था. इसके अलावा प्रिंयका ने बताया कि उनके घरवालों ने निक को क्या-क्या कहकर बुलाते हैं.

कपिल शर्मा ने प्रिंयका चोपड़ा से पूछा कि क्या निक जोनस ने कभी अचार खाया है. एक्ट्रेस ने बताया, ‘हां मैंने उन्हें आचार खिलाया है और उन्हें आचार बहुत पसंद है. मेरे घर में हर किस्म का आचार है. लेकिन आप जरा सोचिए किसी अमेरिकन को आप हाजमोला खिलाओ को क्या रिक्शन होगा.’

निक जोनस को खिला दिया था हाजमोला

इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने किस्सा बताते हुए कहा, ‘मेरे पास घर में एक ड्रॉअर है, जिसमें आम पापड़, हाजमोला और ऐसी ही चटपटी चीजें रखी होती हैं. निक को हर चीज के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता रहती है, वह पूछते है कि इस ड्रॉअर में है क्या? मैंने कहा कि इससे थोड़ा दूर ही रहो. ये आपकी समझ से बाहर की चीजें हैं. लेकिन उन्हें सब जानना है, तो मैंने फिर खिला दिया हाजमोला. उसे खाने के बाद निक ने कहा कि इसमें फार्ट जैसी जैसी महक क्यों आ रही है?. यह सुनते ही प्रियंका चोपड़ा की हंसी छूट गई थी.

निक जोनस को घरवालों ने दिए हैं फनी निकनेम
कपिल ने प्रियंका से पूछा कि वह निक जोनस को पंजाबी में क्या निकनेम देंगी? तो एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके परिवार के लोगों ने पहले से ही उनके कई मजेदार नाम रखे हैं. प्रियंका ने हंसते हुए बताया, ‘मेरी बुआ, चाचा वगैरह सब उन्हें निकवा, निक्की और निकू बुलाते हैं. एक दिन तो उन्होंने उन्हें निकर ही कह दिया. दरअसल, मेरे परिवार में कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें अपनी ड्रिंक्स पर थोड़ा कंट्रोल रखने की जरूरत है. वे कहते हैं- निकर, कम हियर.’

वाराणसी फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द वाराणसी फिल्म में नजर आएंगी. इसमें महेश बाबू लीड रोल निभा रहे हैं. यह मूवी एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही है. हाल ही फिल्म का टाइटल रिवील किया गया और साथ ही महेश बाबू का लुक भी दिखाया गया. प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की यह मूवी साल 2027 में रिलीज होगी.

सारांश:
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में पति निक जोनस से जुड़ा मजेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब निक ने पहली बार भारतीय चटपटा पाचन टैबलेट हाजमोला चखा, तो उसका स्वाद उन्हें काफी अजीब लगा। निक का रिएक्शन देखकर प्रियंका अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और यह पल दोनों के लिए यादगार बन गया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *