नई दिल्ली 22 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. तीसरे तीसरे वीकेंड भी स्पाई थ्रिलर फिल्म ने जबरदस्त बिजनेस किया है. यह मूवी भारत में 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. ‘धुरंधर’ ने शुक्रवार से रविवार के बीच भारत में करीब 100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है और यह हिंदी फिल्मों के लिए यह एक और नया रिकॉर्ड है. इसके अलावा 17वें दिन ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ से लेकर ‘एनिमल’ जैसी मूवीज को धूल चटा चुकी है.
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, रविवार यानी 17वें दिन धुरंधर ने 38.5 करोड़ रुपये कमा लिए, जिससे इसका घरेलू कलेक्शन 555.72 करोड़ रुपये हो चुका है. 16 दिनों में ‘धुरंधर’ ने 517 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इसमें तीसरे शनिवार की कमाई का बड़ा हाथ रहा, जब फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले 52 फीसदी की छलांग लगाते हुए भारत में 34.50 करोड़ बटोर डाले. रविवार को तो फिल्म की रफ्तार और भी तेज रही. सुबह के शोज में 45 फीसीद और दोपहर के शोज में 78 फीसदी दर्शक थिएटर्स में नजर आए, जो शनिवार की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा है.
‘धुरंधर’ ने ‘पठान’ और ‘एनिमल’ को चटाई धूल
इसी के साथ ही ‘धुरंधर’ ने सनी देओल की 2024 की ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ (525 करोड़) के लाइफटाइम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा शाहरुख खान की ‘पठान’ (543 करोड़) और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (553 करोड़) की कुल कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. खास बात यह है कि ‘धुरंधर’ ने यह मुकाम सिर्फ हिंदी वर्जन से हासिल किया है, जबकि ‘एनिमल’ और ‘पठान’ की डब वर्जन (साउथ भाषाओं) से भी अच्छी कमाई हुई थी.
हर दिन डबल डिजिट में बिजनेस कर रही ‘धुरंधर’
रणवीर सिंह की फिल्म की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि अगले हफ्ते तक यह 600 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी और साथ ही शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर ‘जवान’ के ऑल टाइम रिकॉर्ड (640 करोड़) को भी पीछे छोड़ देगी. दिलचस्प बात है कि पिछले 17 दिनों से ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में बिजनेस कर रही है और यह भी अपने आपमें एक बड़ा रिकॉर्ड है.
‘धुरंधर’ में सीक्रेट एजेंट बनकर छा गए रणवीर सिंह
बताते चलें कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह ने भारतीय एजेंट का रोल निभाया है, जो कराची के गैंग और आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करता है. फिल्म में अक्षय खन्ना रहमान डकैत के किरदार में नजर आते हैं और उनकी दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है. उनके अलावा अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और आर माधवन भी ‘धुरंधर’ में अहम रोल में नजर आते हैं. इस मूवी को आदित्य धर ने ही लिखा है. अच्छी बात है कि ‘धुरंधर’ की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और इसका दूसरा पार्ट मार्च 2026 में रिलीज किया जाएगा.
सारांश:
रणवीर सिंह की स्पाई फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। शुरुआती कमाई ₹555 करोड़ तक पहुंच चुकी है और फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। शानदार एक्शन, कहानी और रणवीर के प्रदर्शन ने दर्शकों को पूरी तरह रोमांचित कर दिया।
