नई दिल्ली 23 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बैटिंग सुपरस्टार विराट कोहली 2025-26 के विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलेंगे. 24 दिसंबर से 18 जनवरी तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. इस वनडे टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें आठ-आठ के चार ग्रुप में बांटा गया है. स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली टीम की कप्तानी करेंगे. दिल्ली की टीम में इशांत शर्मा, नवदीप सैनी, हर्षित राणा, नितीश राणा, यश ढुल, आयुष बडोनी और प्रियंश आर्य जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
विराट कोहली इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. भारत की पिछली वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहले दो मैचों में लगातार शतक जड़े. तीसरे मैच में 65 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट अपनी घरेलू टीम के लिए भी इसी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने और टीम को नॉकआउट में पहुंचाने की कोशिश करेंगे. 37 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी बार दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 के बीच मैच खेला था. हालांकि, उस मैच में वे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 गेंद में 6 रन ही बना सके थे.
कैसा है विराट कोहली का विजय हजारे में रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी बार 2010 में खेला था. कोहली ने 2008 से 2010 के बीच दिल्ली के लिए कुल 13 विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेले और 13 पारियों में 819 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में कोहली ने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 68.25 है. कोहली के नाम दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. 2009 में कोहली ने सात मैचों में 534 रन बनाए थे. उन्होंने चार शतक लगाए और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने.
कोहली को 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है और उम्मीद है कि वे बुधवार (24 दिसंबर) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम के लिए आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.
विजय हजारे के पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की टीम:
ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (उपकप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियंश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नितीश राणा, ऋतिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कंडपाल, रोहन राणा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी.
सारांश:
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में सीमित मुकाबले खेले, लेकिन हर बार अपनी क्लास दिखाई। कोहली ने विजय हजारे में लगभग 15 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5 शतक दर्ज हैं। उनका औसत और स्ट्राइक रेट दोनों ही प्रभावशाली रहे हैं, जिससे साफ है कि घरेलू क्रिकेट में भी कोहली का बल्ला खूब बोला है।
