नई दिल्ली 23 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा एक बार फिर से देखने के लिए फैंस तैयार हैं. सोमवार (22 दिसंबर) को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनको देखने के लिए फैंस पहुंचे थे. विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में अपनी मट अवेटेड वापसी के लिए पहुंच चुके हैं. फैंस ने नोटिस किया कि उनका हेयरस्टाइल और लुक पिछली बार की तुलना में थोड़ा अलग था जब वह भारत के लिए खेले थे.

जानकारी के मुताबिक विराट कोहली अपने विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलने बेंगलुरु जा रहे थे. दिल्ली टीम अपने सभी VHT के मैच यहीं खेलेगी. वह 2025-26 सीजन के लिए अपने घरेलू राज्य की टीम में चुने गए हैं और लंबे समय बाद भारत के घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में खेलेंगे. टूर्नामेंट 24 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलेगा. कोहली ने आखिरी बार 6 दिसंबर को भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में नाबाद अर्धशतक लगाया था.

विराट कोहली हाल ही में अलीबाग में विजय हजारे के लिए ट्रेनिंग करते दिखे. वह ग्रुप स्टेज में दो मैच खेल सकते हैं, जो 2010 के बाद इस टूर्नामेंट में उनकी पहली एंट्री होगी. दिल्ली की VHT टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत करेंगे. पंत भी सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए. दिल्ली की टीम में अनुभवी इशांत शर्मा के साथ युवा खिलाड़ी हर्षित राणा, यश ढुल और प्रियंश आर्य भी शामिल हैं. टीम अपना ग्रुप डी का पहला मैच 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलेगी, इसके बाद गुजरात, सौराष्ट्र, ओडिशा, सर्विसेज, रेलवे और हरियाणा से भिड़ेगी.
कोहली के लिए यह टूर्नामेंट घरेलू रंग में वापसी और मैच प्रैक्टिस दोनों है. यह घरेलू टूर्नामेंट कोहली के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले अच्छी तैयारी भी है. कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, अब उनके पास सिर्फ आईपीएल और घरेलू मैच हैं जिससे वह 2027 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

सारांश:
विराट कोहली नए हेयरस्टाइल और बदले हुए लुक के साथ टीम के साथ जुड़ चुके हैं। उनका यह नया अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोहली अब वनडे क्रिकेट में एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं, जहां 24 दिसंबर को होने वाले मुकाबले में उनके खेलने की पूरी उम्मीद है। फैंस को उनके स्टाइल के साथ-साथ शानदार प्रदर्शन का भी बेसब्री से इंतजार है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *