नई दिल्ली 23 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की बहन का किरदार निभाने वाली सलोनी बत्रा ने हाल ही में अमेजन एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘भय’ में अपने दमदार रोल से दर्शकों का दिल जीता है. अब उन्होंने कन्फर्म किया है कि वह ‘एनिमल’ के सीक्वल, जिसे टेंटेटिव रूप से ‘एनिमल पार्क’ या ‘एनिमल 2’ कहा जा रहा है, उस फिल्म में वह फिर से नजर आने वाली हैं. ये सीक्वल 2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ की हाई-ऑक्टेन एक्शन स्टोरी को आगे बढ़ाएगा, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का बजट करीब 200 करोड़ था और फिल्म ने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था. यह 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई.
खोली ‘आउटसाइडर’ होने की पीड़ा
जूम के साथ एक इंटरव्यू में सलोनी बत्रा ने न केवल सीक्वल में अपनी वापसी पुष्टि की, बल्कि बॉलीवुड में एक आउटसाइडर के रूप में अपने सफर और चुनौतियों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘यह सीखने के उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा है. यह कोई सीधी-सादी राह नहीं रही. मुझे लगता है कि जीवन सभी के लिए ऐसा ही होता है. क्योंकि आप उस बैकिंग नहीं होती, तो हमारे अलग तरह के संघर्ष होते हैं, जो कभी-कभी काफी डरावने लगते हैं. मैंने इस जर्नी में बहुत कुछ सीखा है.
एक्टर नहीं बनना चाहती थीं सलोनी
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस प्रक्रिया से गुजरकर खुश हूं क्योंकि इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मैं मुंबई आई तो मुझे अपनी कॉलिंग मिली. मैं तो एक्टर बनना भी नहीं चाहती थी. मेरा बैकग्राउंड डिजाइन का है. जब भी मैं काम करती हूं, तो मुझे अपना पहला दिन याद आता है जब मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था. मैं आगे बढ़ना चाहती हूं, भले कोई मुझे या परिस्थितियां मुझे नीचे गिराने की कोशिश करें. यह मुश्किल है. यह मानसिक रूप से थकाने वाला है.’
‘एनिमल 2’ में वापसी
‘एनिमल 2’ के बारे में पूछे जाने पर सलोनी ने कन्फर्म किया, ‘मैं एनिमल 2 में हूं. लोगों को एनिमल पसंद आई, इसलिए मेकर्स इस तरह की एंटरटेनमेंट और एक्शन वाली सिनेमा बनाना चाहते हैं. यह बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा है और हमारे लिए भी.’
सारांश:
रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल 2’ पर आधिकारिक मुहर लग गई है। मेकर्स ने फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इस बीच खबर है कि सलोनी बत्रा एक बार फिर फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में सलोनी बत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने की पीड़ा और संघर्ष को लेकर खुलकर बात की, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा है।
