नई दिल्ली 29 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). फिल्ममेकर किरण राव इन दिनों हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है. किरण राव ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने हॉस्पिटल बेड से कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. किरण राव की इन फोटोज पर लोगों ने कमेंट्स कर उनके स्वास्थ के प्रति चिंता जताई है, लेकिन एक फोटो ऐसी है जिसपर नेटिजेंस की निगाहें अटक गई हैं. ये फोटो किरण राव के रिस्टबैंड की है जिसमें उन्होंने अपने एक्स हस्बैंड आमिर खान का नाम लिखा है.
किरण राव ने हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके हाथ पर रिस्टबैंड है जिसमें किरण के साथ ही आमिर खान का नाम भी लिखा है. इस बैंड पर पेशेंट के नाम की जगह किरण आमिर राव खान लिखा है. अब इस फोटो पर जैसे ही लोगों का ध्यान पड़ा उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू कर दी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें ऐसा भी क्या नया है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने नाम के आगे अपने पति का सरनेम लगाती हैं, तो किरण के नाम में ऐसा क्या नया है.
किरण राव ने दी हेल्थ अपडेट
किरण ने पति का सरनेम के खिलाई जताई थी आपत्ति
दरअसल, किरण राव ने साल 2011 में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए कहा था कि वो अपने नाम के पीछे पति का सरनेम लगाने के खिलाफ हैं. उन्हें समझ नहीं आता है कि लोग अपना नाम कैसे बदल लेते हैं. फिल्ममेकर ने कहा था, किरण राव खान सुनकर बहुत स्टाइलिश लगेगा. बाद में कोई अगर ये नाम सुनेगा तो उसे कितना स्टाइलिश लगेगा.
उन्होंने आगे कहा था कि हां किरण राव खान स्टाइलिश नाम और किरण राव बहुत सिंपल है, लेकिन मुझे समझ नहीं आता है कि कोई अपना नाम कैसे बदल लेता है. मुझे ये बात समझ नहीं आती है और मैं अपने ही नाम के साथ सहज हूं. आमिर अपने नाम के साथ सहज हैं और हम दोनों अपनी-अपनी पहचान के साथ खुश हैं.
किरण राव और आमिर खान ने साल 2021 में अपनी 15 साल की शादी खत्म करते हुए तलाक ले लिया था. हालांकि बतौर पति-पत्नी अलग होने के बाद आमिर खान और किरण राव आज भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं औऱ वो साथ में मिलकर अपने बेटे आजाद ही परवरिश करते हैं.
सारांश:
किरण राव ने लंबे समय पहले पति आमिर खान का सरनेम लेने पर आपत्ति जताई थी। हाल ही में उनकी नई तस्वीरें सामने आने के बाद इस मुद्दे को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। फैंस और मीडिया में सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनके निर्णय में बदलाव आया है या तस्वीरों का मतलब कुछ और है।
